केंद्र सरकार ने आम उपभोक्ताओं को झटका देते हुए एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह घोषणा की. यह फैसला सभी उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थी भी शामिल हैं.
एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब PMUY लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 550 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, सामान्य उपभोक्ताओं को 853 रुपये देने होंगे. पहले यह कीमत क्रमशः 500 रुपये और 803 रुपये थी. मंत्री ने कहा है कि यह निर्णय अस्थायी है और हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. इसका उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को हुए नुकसान की भरपाई करना है. कंपनियों को गैस के क्षेत्र में लगभग 43,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे सरकार इस शुल्क वृद्धि के माध्यम से कवर करने की कोशिश कर रही है.
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है और घरेलू बाजार में गैस सब्सिडी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुरी ने भरोसा दिलाया कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर बदलाव की नियमित समीक्षा की जाएगी. यह देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में एलपीजी कीमतों में कोई राहत मिलती है या नहीं.
#WATCH | Delhi | Union Minister for Petroleum and Natural Gas, Hardeep Singh Puri says, The price per cylinder of LPG will increase by Rs 50. From 500, it will go up to 550 (for PMUY beneficiaries) and for others it will go up from Rs 803 to Rs 853. This is a step which we will… pic.twitter.com/KLdZNujIwK
— ANI (@ANI) April 7, 2025
नवरात्रि में वेज बिरयानी मंगवाई, आई चिकन बिरयानी: युवती ने लगाया पाप करने का आरोप
सरेराह महिला से छेड़छाड़: मंत्री का विवादित बयान, मचा बवाल
वक्फ कानून का समर्थन करने पर भड़की भीड़, बीजेपी नेता का घर फूंका
वक्फ कानून के विरोध में बेकाबू भीड़, बीजेपी नेता का घर फूंका!
किसी के बाप की जागीर नहीं : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर नाजिया इलाही खान का तीखा हमला
प्रेमानंद महाराज की आवाज की AI से नकल, आश्रम ने जारी की चेतावनी
नवरात्रि में पाप! रेस्टोरेंट ने वेज की जगह खिला दी मांसाहारी बिरयानी, मचा हड़कंप
KKR बनाम LSG ड्रीम टीम: कौन मारेगा मैदान, कौन दिलाएगा जीत? इन 11 खिलाड़ियों पर लगाइए दांव!
गजब बेइज्जती! जूता चुराई में 5000 देने पर दूल्हे को भिखारी कहा, दूल्हा पहुंचा थाने
रसोई गैस हुई महंगी, सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि!