रियान पराग के कारण अंतिम गेंद पर ड्रामा, अंपायर ने नो बॉल नहीं दी; सैमसन का रिएक्शन वायरल
News Image

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार, 5 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स को आईपीएल के 18वें मैच में 50 रनों से हराया। हालांकि, अंतिम गेंद पर हुए ड्रामे के कारण आरआर की टीम उस तरह से जीत का जश्न नहीं मना पाई जैसा उन्हें मनाना चाहिए था।

दरअसल, आखिरी गेंद पर नो बॉल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें अहम भूमिका रियान पराग की थी। कुछ देर तक चली चर्चा के बाद अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। हालांकि, इस नो बॉल से ना तो राजस्थान और ना ही पंजाब को कोई फर्क पड़ना था।

रियान पराग की वजह से बवाल तब हुआ जब जोफ्रा आर्चर पारी का आखिरी ओवर डाल रहे थे। नियमों के अनुसार, 30 गज के घेरे में फील्डिंग टीम को कम से कम 4 खिलाड़ी रखने होते हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान के तीन खिलाड़ी तो ऑफ साइड में 30 गज के घेरे में थे, लेकिन चौथा खिलाड़ी मिड ऑफ में घेरे के बाहर खड़ा था। यह खिलाड़ी रियान पराग ही था।

संजू सैमसन, पराग, आर्चर, जयसवाल और हसरंगा ने इसके बाद काफी देर अंपायरों से बात की, हालांकि सैमसन अपनी जगह से नहीं हिले। मैच का अंत देरी से होता देख राजस्थान के कप्तान अपनी जगह पर चौकड़ी मार कर बैठ गए। अंपायरों को इसे नो बॉल करार देकर पंजाब किंग्स को फ्री हिट देनी चाहिए थी, लेकिन काफी देर चर्चा के बाद अंपायरों ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया और मैच का अंत किया।

माना कि इस गेंद से मैच पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था, लेकिन नियमों के अनुसार यह नो बॉल ही थी।

पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने भी चौथे अंपायर के साथ मुस्कुराते हुए बातचीत की, शायद यह पूछते हुए कि वह नो-बॉल क्यों नहीं थी?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 206 रनों का लक्ष्य दिया। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। जायसवाल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद रियान पराग ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दो झटके दिए, जिसमें इनफॉर्म कप्तान श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल था। पंजाब की टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और वह 155 रन ही बना सकी। नेहाल वडेरा ने जरूर 61 रन बनाए, लेकिन वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सिराज का कहर, SRH की लगातार चौथी हार!

Story 1

सफ़ेद टीशर्ट में राहुल गांधी की एंट्री: क्या पलायन यात्रा बिहार की राजनीति में लाएगी भूचाल?

Story 1

अभिषेक की नाकामी से खफा SRH मालकिन काव्या मारन! वीडियो में दिखी निराशा

Story 1

ऋषभ पंत ने पूरा किया युवा स्पिनर का सपना, दिग्वेश राठी मिले अपने आदर्श सुनील नारायण से!

Story 1

सरेराह महिला से छेड़छाड़: मंत्री का विवादित बयान, मचा बवाल

Story 1

बीपीएससी शिक्षकों के वेतन में वृद्धि? अब इतनी मिलेगी इन-हैंड सैलरी!

Story 1

उमर अब्दुल्ला और रिजिजू की मुलाकात पर विपक्ष का हमला: भाजपा के सामने समर्पण

Story 1

बीजनौर में बहू ने जमीन के लालच में ससुर को पीटा, वीडियो वायरल

Story 1

शेयर बाजार में हाहाकार: निवेशकों के करोड़ों रुपये पल भर में डूबे

Story 1

दिल्ली मेट्रो: युवक ने शराब पी, अंडे खाए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल