सलमान खान की सिकंदर को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ प्रशंसकों ने फिल्म को पसंद किया है, तो कुछ ने निराशा जताई है. सोशल मीडिया पर #SALMANDO BETTER FILMS हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसके तहत लोग सलमान खान से बेहतर स्क्रिप्ट चुनने और अच्छी कहानियों पर काम करने की मांग कर रहे हैं.
इसी बीच, सलमान खान के एक फैन द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में, फैन ने बिना किसी शिकायत के सलमान खान के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है, लेकिन साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं.
फैन ने लिखा है, डियर सलमान भाई, मैं 5 साल की उम्र से आपका फैन हूं. आप मेरी प्रेरणा हैं. मगर पिछले कुछ सालों से आपके फिल्म सिलेक्शन को देखकर हम फैन्स बहुत निराश हैं. आप जिन लोगों के साथ काम कर रहे हैं, जो एफर्ट्स कर रहे हैं उन्हें देखकर भी निराशा हो रही है.
उसने आगे कहा, जैसा कि आपने एक बार कहा था कि ये बहुत ज़रूरी है कि आप कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ सही दिशा में काम करें. मुझे ऐसा लगता है कि आप सही डायरेक्शन में काम नहीं कर रहे. हमने आपको बजरंगी भाईजान , सुल्तान जैसी फिल्मों में परफॉर्म करते देखा है. मगर इसके तुरंत बाद किसी का भाई किसी की जान , राधे और सिकंदर जैसी फिल्में देखकर हमें बहुत धक्का लगा है.
फैन ने सलमान खान से गुजारिश की है कि वे अब किसी दूसरे जॉनर की फिल्में करें, जैसे ड्रामा या कॉमेडी. उसने वांगा, लोकेश और प्रशांत नील जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ अलग जॉनर की फिल्म बनाने का सुझाव दिया है, जो उनके स्टारडम को स्क्रीन पर जस्टिफाई कर सकें.
सिर्फ यही नहीं, सलमान की पुरानी फिल्मों के क्लिप्स शेयर करके लोग कह रहे हैं कि उन्हें सलमान को एक बार फिर से इस अवतार में देखने का मन है. लोग उनसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि अगली फिल्म की स्क्रिप्ट चुनते वक्त बहुत ध्यान दें. अपने फैन्स की सुनें, टीम की नहीं.
गौरतलब है कि सलमान खान ने सिकंदर के प्रमोशन के वक्त ही अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी थी, जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी होने वाले हैं. ये एक रफ-टफ एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसका नाम गंगा राम बताया जा रहा है. इसके अलावा, सलमान खान किक 2 पर भी काम करेंगे और एक बड़े साउथ इंडियन डायरेक्टर की फिल्म में भी दिख सकते हैं.
फिलहाल, सिकंदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 84.31 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और वर्ल्ड वाइड भी ये 150 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.
OPEN LETTER FOR @BeingSalmanKhan From There fan.
— Salman Khan Fc Bihar (@Skfc_bihar) April 2, 2025
Dear #SalmanKhan and his team, your fans are requesting to listen and do what good for you from last 7 years and you never responded, shame on such team whos the reason behind there downfall
SALMAN DO BETTER FILMS pic.twitter.com/JUtQUAk5pG
वक्फ बिल पर जेडीयू में फूट: कासिम अंसारी का इस्तीफा, नीतीश पर सवाल!
रावण से भी तेज दिमाग! मेंडिस के फिरकी जाल में फंसे रघुवंशी, गंवाया विकेट
खाली स्टेडियम! KKR vs SRH मैच का फैंस ने किया बॉयकॉट, जानें नाराजगी की वजह
छत तोड़ लड़ाई: मारपीट कर रहे पड़ोसियों के साथ अचानक गिरी छत!
IPL बीच में छोड़ स्वदेश लौटे गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह
KKR vs SRH: चीते की रफ्तार से हर्षल पटेल का कैच, अंपायर भी हुए हैरान!
राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास, पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े
बीजेपी सरकार हटते ही वक्फ बिल रद्द! ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, सियासी घमासान तेज
संसद में हाय तौबा, उधर तेलंगाना में 400 एकड़ जंगल पर आरी!
वक्फ संशोधन विधेयक पर लालू का हमला: अकेला ही काफी था