वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लोकसभा में 12 घंटे तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। देर रात 2 बजे बिल लोकसभा से पास हो गया, जिस पर विपक्षी सांसदों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि यह विधेयक संविधान के खिलाफ है।
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने बिल पास होने पर कहा कि इस इतिहास को लोग माफ नहीं करेंगे। उन्होंने इसके खिलाफ सड़क पर उतरने और अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था। इसके बाद 12 घंटे तक इस पर चर्चा हुई। बिल के समर्थन में 288 और विरोध में 233 वोट पड़े।
पूरी ताकत से बिल का विरोध किया, लेकिन... लोकसभा से बिल के पारित होने के बाद दोनों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सत्ता पक्ष इसे ऐतिहासिक बता रहा है, जबकि विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
सांसद बर्क ने कहा कि उन्हें बहुत अफसोस है। उन्होंने पूरी ताकत से इस बिल का विरोध किया, लेकिन सरकार ने इसे पास करा लिया। उन्होंने कहा कि जब इसे याद किया जाएगा तो लोग माफ नहीं करेंगे कि किस तरह से इस बिल को पास कराया गया।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यह हित में है तो सरकार को समझाने की जरूरत क्यों पड़ रही है? बिल ऐसा होना चाहिए जिससे समाज की तरक्की हो। जब हर समाज की तरक्की होगी तो देश विकास करेगा। अगर एक समाज को निशाना बनाया जाएगा तो देश का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के सहयोगी दलों को माफ नहीं करेगी, चाहे वे बिहार के हों या आंध्र प्रदेश के।
लोकसभा के बाद आज वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश करने की तैयारी है। बर्क ने कहा कि वे राज्यसभा में भी बिल का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और आवश्यक हुआ तो न्यायालय भी जाएंगे।
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मुसलमानों के लिए इससे बुरा कानून पहले कभी पारित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि संविधान को ताक पर रखकर यह विधेयक पारित किया गया है और देश में इसको लेकर गंभीर सवाल खड़े होंगे।
इससे पहले, लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि वक्फ में गैर-मुस्लिम नहीं आएगा। उन्होंने विपक्ष पर वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों को डराने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि यह भारत सरकार का कानून है और इसे सभी को स्वीकार करना होगा।
#WATCH दिल्ली | वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, हमने इस बिल का विरोध किया। आने वाले समय में लोग इस इतिहास और बिल को पारित करने के तरीके को माफ नहीं करेगी। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश का विकास… pic.twitter.com/f5a5PaK8Zy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पारित, कानून बनने से एक कदम दूर
LSG बनाम MI: कौन बनेगा मालामाल? ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे जीत!
पाकिस्तान क्रिकेट जगत में शोक: डेब्यू मैच में इयान चैपल का विकेट लेने वाले फारूक हमीद का निधन
वक्फ बाई यूजर: क्या है विवाद, क्यों सरकार ने हटाया प्रावधान, और विपक्ष क्यों है नाराज़?
वक्फ संशोधन बिल पास होने पर लालू का दुख: संसद में होता तो अकेला ही काफी था
IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर को छोड़कर पछता रही है? चौकों-छक्कों की कर रहे हैं बारिश!
मुसलमानों को जलील करना है मकसद, ओवैसी ने लोकसभा में फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी
BIMSTEC में भारत की भूमिका: कितने केंद्र, क्या है योगदान, और शिखर सम्मेलन में PM मोदी
कंटेंट क्रिएटर का दावा: 12 घंटे में 1057 पुरुषों से बनाए संबंध, व्हीलचेयर की पड़ी जरूरत!
नाचते हुए आया हार्ट अटैक, 25वीं सालगिरह पर बीवी के सामने शौहर की मौत!