वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर संसद में घमासान मचने की आशंका है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज कुमार झा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि बहुमत के मद में सरकार संवैधानिक आधारों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने किसान आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि विपक्ष ने भी जल्दबाजी न करने की सलाह दी थी, लेकिन सरकार ने अनसुनी की। नतीजतन, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। उन्होंने आशंका जताई कि वक्फ बिल का भी यही हश्र हो सकता है।
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी काले कुर्ते में संसद पहुंचे और उन्होंने वक्फ बिल रिजेक्ट लिखी तख्ती हाथ में ले रखी थी। यह वक्फ संशोधन विधेयक के प्रति उनका विरोध दर्शा रहा था।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी इस विधेयक के खिलाफ मतदान करेगी। यह सरकार और विपक्ष के बीच टकराव का संकेत है।
वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और इस पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है। सरकार इस विधेयक को पारित कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है, जबकि विपक्ष इसे असंवैधानिक बताकर इसकी आलोचना कर रहा है। राज्यसभा में इस विधेयक पर गुरुवार को चर्चा होने की संभावना है और वहां भी 8 घंटे का समय आवंटित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है। टीडीपी, जदयू, शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को विधेयक के समर्थन में वोट करने के लिए कहा है।
हालांकि, खबरों के अनुसार, बीजेपी के कुछ सहयोगी दल विधेयक में कुछ और बदलाव की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के एक सहयोगी दल के सदस्य ने उम्मीद जताई है कि बीजेपी उनकी चिंताओं को ध्यान में रखेगी, खासकर उन चिंताओं को जिनका निदान संसद की संयुक्त समिति ने किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजग इस मुद्दे पर एकजुट रहेगा।
*Congress MP Imran Pratapgarhi protest against Waqf Amendment Bill outside Makar Dwar in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/uTtNRhwmaA#Congress #ImranPratapgarhi #Parliament #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/dbVPOiP0wz
वक्फ बिल पर हंगामा: ओवैसी ने लोकसभा में फाड़ी बिल की कॉपी, बताया असंवैधानिक
वक्फ बिल पर लोकसभा में अमित शाह का गर्जन: बंगाल में छाती ठोककर कहूंगा, यह राजनीतिक अखाड़ा नहीं!
रियलमी का मोटोरोला पर कटाक्ष: नए फोन पर भारी छूट का ऐलान!
आधी रात को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288, विपक्ष में 232 वोट
ओवैसी ने संसद में फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी, कहा - यह भारत के ईमान पर हमला
वक्फ संपत्ति लूट पर लालू ने संसद में की थी कड़े कानून की मांग, पुराना वीडियो वायरल
लालू यादव की तबीयत क्यों बिगड़ी? एम्स में भर्ती, जानिए कारण, लक्षण और बचाव
GT vs RCB: 7 मैच, 444 रन, 4 अर्धशतक और 1 शतक... 8.5 करोड़ के साई सुदर्शन ने दिग्गजों को पीछे छोड़ा!
परीक्षा में शानदार अंक, टीचर ने कर दिया मृत घोषित!
जामनगर में जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, एक घायल