कल, 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के 19 पवित्र स्थानों पर पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व में इसकी घोषणा की थी, जिसे 24 जनवरी को महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई थी।
राज्य सरकार ने इन 19 नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतः पवित्र घोषित करते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री यादव ने इसे नशामुक्ति की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया है। उनका मानना है कि यह फैसला जन-आस्था और धार्मिक श्रद्धा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होगा।
शराबबंदी उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की संपूर्ण नगरीय सीमा में लागू होगी। इसके अतिरिक्त, सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में भी शराब की दुकानें और बार बंद कर दिए जाएंगे।
जिन प्रमुख पवित्र नगरों में यह नियम लागू होगा उनमें उज्जैन (बाबा महाकाल की नगरी), अमरकंटक (नर्मदा नदी का उद्गम), महेश्वर, ओरछा (रामराजा मंदिर क्षेत्र), ओंकारेश्वर, मंडला (सतधारा क्षेत्र), मुलताई (ताप्ती उद्गम क्षेत्र), दतिया (पीतांबरा देवीपीठ), चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, मंदसौर (पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र), बरमान घाट और पन्ना शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले इन स्थानों पर शराबबंदी लागू थी, लेकिन इसकी परिसीमा स्पष्ट नहीं थी। अब सरकार ने स्पष्ट रूप से सीमाओं का निर्धारण कर दिया है। यह कदम प्रदेश में नशामुक्ति को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
*#WATCH खरगोन: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, ...बीते समय कैबिनेट के निर्णय में हमने कहा था कि हम अपने राज्य के धार्मिक स्थानों पर हम शराब बंदी करेंगे। कल से 17 जगहों पर शराब बंदी लागू हो जाएगी...यह पहले भी लागू थी, लेकिन इसकी परिसीमा स्पष्ट नहीं थी। हमने इसकी परिसीमा स्पष्ट की… pic.twitter.com/V0NVg6zprT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
वक्फ बिल पर मुस्लिम समुदाय क्यों है नाराज़? 5 मुख्य कारण
14 साल पहले भारत बना विश्व विजेता: धोनी के विजयी छक्के ने खत्म किया 28 साल का सूखा
कहां बन गया रोबोट से लड़ने वाला डॉगी? वीडियो देख डर गए लोग!
लोकसभा में हंसी-मजाक: अखिलेश के तंज पर अमित शाह ने गिनाई 25 साल की गारंटी !
वक्फ बिल पर बहस के बीच लालू का पुराना वीडियो वायरल, भूमि हड़पने पर जताई थी चिंता!
लखनऊ पर भारी पड़ी पंजाब की रणनीति, क्या पंत की कप्तानी में आएगी बदलाव?
बैटमैन फॉरएवर एक्टर वैल किल्मर का कैंसर से निधन, आखिरी बार टॉप गन: मेवरिक में आए थे नजर
कांग्रेस राज में तो... वक्फ बिल पर लोकसभा में बवाल, अमित शाह ने दिया करारा जवाब
सुनीता विलियम्स की यादगार घर वापसी: कुत्तों से मिलकर हुईं भावुक, एलन मस्क ने भी जताई संवेदना
वक्फ संशोधन विधेयक: लोकसभा में पेश, जेडीयू दे सकती है झटका!