लोकसभा में सोमवार दोपहर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया गया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रश्नकाल के बाद सदन में इस पर चर्चा शुरू कराई। स्पीकर ओम बिरला ने इस बिल पर चर्चा के लिए कुल 8 घंटे का समय निर्धारित किया है।
एनडीए को चर्चा के लिए 4 घंटे 40 मिनट आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष समय विपक्ष को दिया गया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों सहित पूरा विपक्ष, INDIA गठबंधन के बैनर तले इस विधेयक का विरोध कर रहा है।
अमित शाह और नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन के सहयोगियों की मदद से लोकसभा में इस बिल को पारित कराने की कोशिश करेंगे।
संसद जाते समय केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। ललन सिंह ने स्पष्ट किया, हम संसद में अपना रुख बताएंगे। जेडी(यू) और सीएम नीतीश कुमार को कांग्रेस से धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा सीखने की आवश्यकता नहीं है।
कांग्रेस ने बिल पेश करने के दौरान आपत्ति जताई। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस विधेयक में संशोधन सदस्यों से भी मांगे जाने चाहिए थे और संशोधन के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इतना कम समय पहले कभी नहीं मिला। स्पीकर ओम बिरला ने जवाब दिया कि उन्होंने गैर-सरकारी संशोधनों को उतना ही समय दिया है जितना सरकारी संशोधनों को।
लोकसभा में सांसदों के वर्तमान समीकरण के अनुसार, एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जबकि INDIA गठबंधन के पास 235 सांसद हैं। अन्य दलों को मिलाने पर विपक्ष की संख्या 249 तक पहुंच जाती है। बहुमत के लिए 272 सांसदों की आवश्यकता होती है।
विपक्ष को उम्मीद है कि यदि 16 सांसदों वाली टीडीपी और 12 सांसदों वाली जेडीयू वक्फ बिल का विरोध करती हैं, तो स्थिति बदल सकती है। ऐसी स्थिति में एनडीए की संख्या घटकर 265 हो जाएगी, जबकि बिल के विरोध में 277 सांसद हो जाएंगे। इससे विधेयक का पारित होना मुश्किल हो जाएगा।
#WATCH | Delhi: Waqf Amendment Bill to be introduced in Lok Sabha today
— ANI (@ANI) April 2, 2025
Union Minister and JD(U) leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, We will tell our stand in Parliament. JD(U) and CM Nitish Kumar do not need to learn the definition of secularism from Congress. pic.twitter.com/Inm0BwZIgj
वक्फ बिल: गौरव गोगोई के सवाल पर, नागपुर से की गूंज!
विराट तुमसे बैर नहीं, RCB तेरी खैर नहीं : सिराज का चिन्नास्वामी में कहर!
आगरा में बीच सड़क अश्लीलता: मुस्लिम लड़कों पर हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप, CCTV फुटेज वायरल
पाकिस्तान या भारत: किसका वक्फ बोर्ड ज्यादा अमीर? जानिए वक्फ बनाने के पीछे का कारण!
RCB और GT मैच में सॉल्ट का पुलिसवाले से पंगा, विकेट 20 फीट दूर गिरी!
वक्फ बिल पर लोकसभा में निशिकांत दुबे का हमला: कांग्रेस ने जिन्ना को सांसद बनाया, उन्होंने वक्फ बोर्ड बनाया!
भूकंप से ढही इमारतों वाले थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्या है वजह
पत्नी ने पीटा, सास ने दिया साथ! लोको पायलट का वीडियो वायरल, SP से मांगी मदद
वक्फ बिल पर ओवैसी का हमला: यह जंग का ऐलान, मैं गांधी की तरह इसे फाड़ता हूं!
ओवैसी का वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामा: सदन में बिल को फाड़ा