लखनऊ और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ लखनऊ अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है. उसने तीन मैचों में से दो में हार का सामना किया है. वहीं, पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं और अब वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा, यह स्कोर पर्याप्त नहीं था. हम 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हम अभी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. शुरुआती विकेट खोने के बाद बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होता है. हर खिलाड़ी खेल को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. विकेट थोड़ा धीमा था. गेंद रुककर आ रही थी. हमें इस खेल से सीखना है और आगे बढ़ना है. बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
ये मुकाबला आईपीएल के इस सीजन के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच था. एक तरफ थे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्हें इस सीजन 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया, तो दूसरी तरफ थे ऋषभ पंत, जिन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर कप्तान बनाया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. मिचेल मार्श पहले ओवर में ही आउट हो गए. चौथे ओवर में मार्क्रम भी 28 रन बनाकर चलते बने. अगले ही ओवर में पंत को मैक्सवेल ने शिकार बना लिया. वो केवल 2 रन ही बना सके. पूरन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 44 रन बनाए, लेकिन चहल ने उन्हें आउट कर दिया. 16वें ओवर में डेविड मिलर भी आउट हो गए. इसके बाद मिलर और बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी की. बदोनी ने 41 और समद ने 27 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए.
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत धमाकेदार रही. प्रियांश आर्या भले ही 8 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए, लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने अपना आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ा. प्रभसिमरन ने 34 गेंद में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लखनऊ से ये मैच छीन लिया. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए. नेहाल ने भी 43 रनों की पारी खेली. पंजाब ने 3.5 ओवर शेष रहते ही यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया.
*Statement victory ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
Skipper s second 5⃣0⃣ this season ✅
Consecutive wins ✅
Punjab Kings cap off a perfect day 🙌#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HSrX8KwiY4
वक्फ संपत्ति सुधार: संसद में पेश हुआ संशोधन विधेयक, जानिए क्या होंगे बदलाव!
चलती ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश, रस्सी छूटी, पटरी पर गिरा कुत्ता!
कुत्ते के भौंकने से मगरमच्छ की हवा टाइट, कैमरे में कैद हुआ अनोखा नज़ारा
वक्फ बिल: पूरा देश बर्बाद हो जाएगा , महबूबा मुफ्ती ने दी चेतावनी
वक्फ बिल लोकसभा में पारित, राज्यसभा में आज होगा पेश!
जापान में शक्तिशाली भूकंप! रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई
विराट कोहली चोटिल! क्या IPL से बाहर होंगे? फैंस चिंतित!
वक्फ बिल पर लोकसभा में अमित शाह का गर्जन: बंगाल में छाती ठोककर कहूंगा, यह राजनीतिक अखाड़ा नहीं!
ओवैसी का वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामा: सदन में बिल को फाड़ा
कपड़े पहनाकर चला दिया जाए तो इंसान ही लगेगा ये रोबोट, हू-ब-हू कॉपी कर रहा है इंसान की चाल-ढाल