बायजू स का खेल अभी खत्म नहीं! फाउंडर का ऐलान - पुराने BYJUites को वापस बुलाऊंगा
News Image

बायजू रविंद्रन ने साफ किया है कि कंपनी की जबरदस्त वापसी होगी और पुरानी टीम को फिर से नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा, जब हम अपनी कंपनी को दोबारा लॉन्च करेंगे – जो मेरी उम्मीद से जल्दी होगा – तब हम सिर्फ अपने पुराने BYJUites को ही वापस लाएंगे.

एक समय 22 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन वाली बायजू स आज आर्थिक संकट, रेगुलेटरी दिक्कतों और निवेशकों के साथ कानूनी लड़ाइयों में फंसी है. फिर भी कंपनी के फाउंडर बायजू रविंद्रन का हौसला नहीं टूटा है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, Broke, not broken. We will rise again! (पैसे भले खत्म हो गए हों, लेकिन हौसला नहीं टूटा!)

बायजू रविंद्रन ने हाल ही में X पर मार्च 2025 में अपना अकाउंट बनाया और अपनी कंपनी की 20 साल की यात्रा को बयां किया. उन्होंने कहा, कुछ भी उतना अच्छा नहीं होता जितना लगता है और न ही उतना बुरा, जितना लोग दिखाते हैं. सच हमेशा बीच में होता है. मैं अब बिना किसी फिल्टर के सिर्फ सच बोलूंगा.

बायजू स को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाली कुछ अहम वजहें थीं: बढ़ता कर्ज, गलत बिजनेस फैसले, रेगुलेटरी परेशानियां और कर्मचारियों की छंटनी.

कंपनी पर निवेशकों से लिए गए अरबों रुपये का सही इस्तेमाल न करने का आरोप है. आकाश और ग्रेट लर्निंग जैसी कंपनियों को खरीदने में भारी रकम लगाने से फाइनेंशियल क्राइसिस और बढ़ गई.

सरकार की सख्ती और निवेशकों के साथ विवादों ने हालात और बिगाड़े. हजारों लोगों को नौकरी से निकालना पड़ा, जिससे माहौल और खराब हो गया.

बायजू का कहना है कि पिछले 9 सालों में उन्होंने 2,15,000 फ्रेश ग्रेजुएट्स को नौकरी दी थी, जिसमें हर किसी को कम से कम 6 लाख रुपये की फिक्स सैलरी ऑफर की गई, भले ही उनके पास अनुभव हो या न हो.

बायजू ने कहा कि Byju s इन नए ग्रैजुएट्स की मेहनत से खड़ा हुआ. इनकी जीरो एक्सपीरियंस, बेमिसाल टैलेंट और अनलिमिटेड एनर्जी ने इसे बनाया. कई लोग बाद में एंटरप्रेन्योर बने, नौकरियां दीं, और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया.

बायजू रविंद्रन पिछले कई महीनों से भारत से बाहर, दुबई में हैं, जिससे निवेशकों और मीडिया में कई सवाल उठने लगे. अक्टूबर 2024 में बायजू ने सफाई देते हुए कहा, लोग सोचते हैं कि मैं दुबई इसलिए गया क्योंकि मुझे भागना था… लेकिन सच ये है कि मैं अपने पापा के इलाज के लिए वहां गया था और तब से यहीं हूं. मैं भागा नहीं हूं.

बायजू ने निवेशकों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा हालत के लिए वे काफी हद तक जिम्मेदार हैं. इन्वेस्टर्स ने हमें सपोर्ट करने की बजाय हमें कानूनी झगड़ों में उलझा दिया. लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारूंगा.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कटने जा रहीं मुर्गियों के लिए मसीहा बने अनंत अंबानी, सबको खरीदा

Story 1

मुझे ओपनिंग करने दो : KKR की करारी हार के बाद रमनदीप सिंह ने कप्तान और कोच से लगाई गुहार!

Story 1

वक्फ बिल पर TDP का समर्थन: क्या विपक्ष देखता रह जाएगा, बिल होगा पास?

Story 1

वाई-फाई नहीं तो लगाया ऐसा बोर्ड, देखकर सब हुए हैरान!

Story 1

विराट कोहली का खुलासा: 2027 का वर्ल्ड कप जीतना है

Story 1

वक्फ विधेयक पर TDP का बड़ा दांव: मोदी सरकार को समर्थन, लोकसभा में पास कराएगी बिल!

Story 1

यूपी में सियासी भूचाल: सपा के बागी विधायकों ने अमित शाह से की मुलाकात

Story 1

घिबली AI इमेज का एक फोटो: जिंदगी बर्बाद कर सकता है, पहले जान लें ये बात!

Story 1

गोधरा नरसंहार: चश्मदीद ईसाई का पत्र जिसने 23 साल पहले खोली थी साजिश की पोल

Story 1

सलमान खान की सिकंदर के शो में थिएटर के अंदर पटाखे, मची भगदड़