एमएस धोनी का विकेट के पीछे जलवा आईपीएल 2025 में भी बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 43 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में साबित कर दिया कि उनकी फुर्ती और गेम सेंस आज भी बेजोड़ है.
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में धोनी ने राजस्थान के आक्रामक बल्लेबाज नितीश राणा को आर अश्विन की चालाकी भरी गेंद पर स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा. यह आईपीएल 2025 में धोनी की तीसरी स्टंपिंग थी. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फिल सॉल्ट को इसी तरह आउट कर चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 12वें ओवर में नितीश राणा शानदार लय में थे. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 81 रन बनाए और चेन्नई के गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को गेंद थमाई, जिन्होंने अपनी जबरदस्त रणनीति से यह बड़ा विकेट हासिल किया. अश्विन ने वाइड गेंद फेंकी, जिससे राणा को बड़े शॉट के लिए क्रीज से बाहर आना पड़ा, लेकिन वह गेंद को मिस कर गए. धोनी ने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं.
धोनी और अश्विन की जोड़ी हमेशा से आईपीएल में खास रही है. अश्विन ने अब तक आईपीएल में 10 बल्लेबाजों को स्टंपिंग के जरिए आउट किया है, जिनमें से 9 बार धोनी स्टंप के पीछे रहे.
अश्विन जब भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) या राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) का हिस्सा रहे हैं, तब उनकी स्टंपिंग की सफलता दर ज्यादा रही है. CSK और RPS के लिए खेलते हुए उन्होंने 114 मैचों में 9 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया. पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 101 मैचों में सिर्फ एक ही स्टंपिंग करवा सके.
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा. नितीश राणा की 81 रनों की विस्फोटक पारी और वानिंदु हसरंगा के 4 विकेट की बदौलत राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 176/6 तक ही पहुंच सकी.
*R. Ashwin got his man Nitish Rana 81(36)
— Arv (@Arv922137579481) March 30, 2025
One of the worse match with ball for Ash 4-46-1#IPL2025 #csk #Dhoni pic.twitter.com/NmjPq6AKV3
दिल्ली के झंडेवालान में भीषण आग, कई गाड़ियां खाक!
सड़कें नमाज़ के लिए नहीं, हिंदुओं से अनुशासन सीखें: CM योगी
मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूल अब कहलाएंगे सांदीपनि विद्यालय
सड़क पर प्यार जताते किशोरों पर बरसा पानी और चप्पलें!
लखनऊ को करारा झटका: मिचेल मार्श बिना खाता खोले पवेलियन लौटे!
क्या योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? मुख्यमंत्री ने दिया सीधा जवाब
प्रीति जिंटा के लड़के का तूफान: सबसे तेज अर्धशतक और लगान वाला शॉट!
ऑटो के लिए ₹30 उधार, पर MI ने दिया मौका, अश्विनी कुमार ने मचाई धूम!
मैं यहां चुनाव जीतने या हारने नहीं आया... पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान!
विराट कोहली का बड़ा ऐलान: 2027 विश्व कप जीतने की कोशिश!