लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने LSG के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. प्रभसिमरन ने सिर्फ 34 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने एक ऐसा अद्भुत चौका लगाया, जिसने सभी को लगान फिल्म की याद दिला दी. उनकी इस शानदार पारी ने मैच को लगभग एकतरफा कर दिया.
प्रभसिमरन ने इस पारी में लखनऊ में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. प्रीति जिंटा ने जिस खिलाड़ी पर भरोसा जताया था, उसने अंततः अपना जलवा दिखाया.
प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर अपनी आक्रामक शैली दिखा दी. इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार छक्के-चौके बरसाते रहे.
उन्होंने महज 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इसके साथ ही, उन्होंने लखनऊ के मैदान पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. इससे पहले, यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था, जिन्होंने इकाना स्टेडियम में 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
प्रभसिमरन इसके बाद भी नहीं रुके और आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, लेकिन 11वें ओवर में 69 रन बनाकर दिग्वेश सिंह राठी का शिकार हो गए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए.
उनकी पारी में एक चौका लगान फिल्म के शॉट की तरह था. 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर वे पहले ही ऑफ स्टम्प की ओर शफल कर गए थे. बिश्नोई ने उन्हें उसी लाइन में फुल टॉस गेंद फेंकी, जिस पर प्रभसिमरन ने आसानी से स्कूप शॉट खेलकर चौका बटोरा. यह शॉट देखने में बिल्कुल लगान फिल्म की तरह था.
प्रभसिमरन सिंह इस मैच में पंजाब के लिए सबसे बड़े हीरो रहे. उनकी पारी ने टीम की जीत को आसान बना दिया. पंजाब ने 172 रन के लक्ष्य को केवल 98 गेंदों में ही हासिल कर लिया.
यह सब प्रीति जिंटा के भरोसे का नतीजा है. प्रभसिमरन लगातार इस तरह की दमदार और बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं. इसके बावजूद, टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन पर भरोसा जताया और लगातार 6 सीजन से उन्हें टीम में बनाए रखा है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने सभी बड़े नामों को रिलीज कर दिया था, लेकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें 4 करोड़ की कीमत पर रिटेन करके रखा और आज प्रभसिमरन उनके भरोसे पर खरे उतरे हैं.
*Prabhsimran Singh 😂#LSGvsPBKS pic.twitter.com/buoTzjQUyl
— Binod (@wittybinod) April 1, 2025
जापान में शक्तिशाली भूकंप! रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई
संसद में वक्फ बिल पर तीखी बहस: अखिलेश के तंज पर शाह का पलटवार, डिंपल की तीखी प्रतिक्रिया
इमरान खान को फांसी पर लटका दो : भारत विरोधी जहर उगलने वाले जैद हामिद का विवादित बयान वायरल
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन: संसद में अमित शाह ने पेश किया अनुमोदन प्रस्ताव
राजस्थान के दो राष्ट्रीय राजमार्ग बनेंगे फोरलेन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
1.30 करोड़ी खिलाड़ी ने झटका विकेट, गुस्से से लाल हुए विराट कोहली!
घाना में स्पेनिश महिला से सड़क पर बदसलूकी, वीडियो वायरल
क्या धमकाना चाहते हो भाई... यह संसद का कानून है, सबको स्वीकार करना ही होगा: अमित शाह
अखिलेश के कटाक्ष पर अमित शाह का करारा जवाब: आपके यहां तो परिवार ही अध्यक्ष चुनता है!
वक्फ संशोधन बिल पर दिल्ली में मुस्लिम महिलाएं मोदी के समर्थन में, AIMIM ने दी आंदोलन की चेतावनी