लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर जमकर बहस हुई. पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने थे और दोनों तरफ से तथ्य और तंज के बाण छोड़े गए.
सदन में भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर व्यंग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में यह मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, वह अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है.
अखिलेश के इस तंज पर अमित शाह खड़े हुए और पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष में तो परिवार में से ही किसी को अध्यक्ष चुनना होता है. जबकि बीजेपी में 12-13 करोड़ सदस्य हैं और चुनाव की प्रक्रिया होती है, इसीलिए देर लगती है. उन्होंने अखिलेश से कहा कि आपके यहां चुनाव नहीं होता इसीलिए देर नहीं लगती. मैं कह देता हूं कि आप अगले 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष हो, और कोई नहीं बन सकता. इस पर अखिलेश ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए.
वक्फ बिल पर चर्चा में अखिलेश ने यह भी कहा कि यहां मुसलमानों की बातें नहीं सुनी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह देश मिली-जुली संस्कृति से ही चला है. वक्फ बिल में दो महिलाओं को मेंबर बनाने पर अखिलेश ने तंज करते हुए कहा कि मैं बिहार चुनाव में देखूंगा कि बीजेपी वहां कितनी महिलाओं को टिकट देती है.
वहीं, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी इस बिल को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह बिल किसी के विरोध में नहीं, बल्कि मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की साजिश है.
डिंपल ने कहा कि इस बिल से आम जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला. यह सिर्फ सत्तापक्ष के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश में बेरोजगारी और महंगाई जैसे बड़े मुद्दे हैं, तो ऐसे बिल की क्या जरूरत है. डिंपल ने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया और कहा कि सरकार को असल समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.
वक्फ बिल को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने विचार रखे. जहां सत्तापक्ष इसे गरीबों और मुस्लिम समुदाय के हित में बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने और सत्ताधारी दल के फायदे का हथियार करार दिया है.
जब संसद में अखिलेश यादव ने कहा कुछ ऐसा कि हंसते-हंसते लोटपोट हुए अमित शाह#WaqfBill | #WaqfAmendmentBill | #AkhileshYadav pic.twitter.com/UUAYykAuxf
— NDTV India (@ndtvindia) April 2, 2025
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित: एनडीए के लिए क्या मायने?
जलती चिता से ज़िंदा उठे बुढ़ऊ, इंटरनेट पर मची खलबली!
वक्फ बिल लोकसभा में पारित, राज्यसभा में आज होगा पेश!
क्या आपकी नज़र बाज जैसी तेज़ है? 7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे पक्षी को ढूंढ निकालिए!
वक्फ बिल पर हंगामा: ओवैसी ने संसद में फाड़ी बिल की कॉपी, बताया मुसलमानों को जलील करने की साजिश
चलती ट्रेन, दौड़ता ठेला: पानी की बोतलें फेंकते शख्स को देख हैरान हुए लोग
वक्फ बिल पर बंटे सुर: कहीं विरोध, तो कहीं समर्थन, सूफी नेता ने की मोदी की तारीफ
वक्फ़ बिल पर संसद में हंगामा: संभल सांसद बोले, मुसलमान हैं भारत के मालिक!
क्या दृष्टि IAS बिक रहा है? करोड़ों की बोली और अफवाहों का सच
कुत्ते के भौंकने से मगरमच्छ की हवा टाइट, कैमरे में कैद हुआ अनोखा नज़ारा