उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पति को मेरठ हत्याकांड की तरह जान से मारने की धमकी दी है. महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह उसे काटकर ड्रम में भरवा देगी. इस मामले में पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि उन्हें शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से झांसी के रहने वाले और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. धर्मेंद्र ने शिकायत में जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
धर्मेंद्र के अनुसार, उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया से प्रेम विवाह किया था. 2022 में उन्होंने माया के नाम से जमीन खरीदकर मकान निर्माण का ठेका पत्नी के रिश्तेदार नीरज मौर्या को दे दिया. इसी दौरान माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.
धर्मेंद्र का दावा है कि 7 जुलाई 2024 को उन्होंने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई.
धर्मेंद्र का आरोप है कि 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई. इसके बाद वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई. इस पर धर्मेंद्र ने 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई.
धर्मेंद्र का कहना है कि इसी साल 29 मार्च को माया ने उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर दोनों (मां-बेटे) से मारपीट की. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि माया ने कहा, ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी.
वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी माया ने दावा किया है कि उसका पति उस पर झूठे आरोप लगा रहा है. माया का आरोप है कि धर्मेंद्र उसे परेशान कर रहा है और उसे चार बार गर्भपात के लिए मजबूर कर चुका है.
माया ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि जुलाई 2024 में धर्मेंद्र ने उससे मारपीट की थी, जिसके बाद उसने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद धर्मेंद्र ने तलाक का वाद दायर कर दिया और उसे घर से निकाल दिया.
कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ मामले अदालत में हैं. पुलिस ने हालिया घटना की जांच शुरू कर दी है.
*यूपी : गोंडा जिले में जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाह को पत्नी ने वाइपर से पीटा। धर्मेंद्र का आरोप है कि पत्नी ने पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाते हुए अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मेरठ वाले सौरभ जैसा हाल करने की धमकी दी है। pic.twitter.com/BkK6ragFZ6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 30, 2025
अनंत अंबानी का दिल छू लेने वाला कदम: बूचड़खाने जा रही मुर्गियों को बचाया!
वक्फ बिल पर मचा घमासान: नीतीश चुप, मांझी का समर्थन, विपक्ष का हल्ला बोल
क्या अगले प्रधानमंत्री होंगे योगी? मुख्यमंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब
वक्फ बिल को किसी भी कीमत पर रोकिए: मुस्लिम संगठन की सांसदों से अंतिम गुहार
उत्तराखंड में कई स्थानों के नाम बदले: हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल में नए नामकरण!
चालान काटने आए पुलिसकर्मी ने मांगी माफी, जब खुली खुद की पोल!
क्या अगले प्रधानमंत्री? योगी आदित्यनाथ ने तोल-मोल कर दिया जवाब!
IG ने विधायक के सामने BJP प्रत्याशी से कटवाया उद्घाटन का फीता, मचा बवाल!
कोविड की गलती: खसरे का खतरा बढ़ा, दुनिया भर में चिंता!
सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को फटकार: प्रयागराज में तोड़े गए मकानों के लिए 10-10 लाख का मुआवजा देने का आदेश