बाबर आज़म, जो पाकिस्तान क्रिकेट का चमकता सितारा माने जाते हैं, मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। पहले उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, और अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भी वे आलोचकों के निशाने पर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बाबर आज़म ने बहुत धीमी गति से रन बनाए थे, जिसकी वजह से पाकिस्तान की हार का ठीकरा उन पर फोड़ा गया। अब वही दौर फिर लौट आया है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूज़ीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी बाबर आज़म अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेल रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर पाकिस्तान को हराया। इस मैच में बाबर आज़म ने 78 रन की पारी खेली, लेकिन ये 78 रन बहुत धीमी गति से आए। बाबर ने 83 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसके चलते वे फिर से फैंस के निशाने पर आ गए।
पाकिस्तान में बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से की जाती है। इसलिए बाबर आज़म को विराट कोहली के फैंस द्वारा भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। न्यूज़ीलैंड की टीम ने 344 रन बनाए थे, ऐसे में पाकिस्तान टीम को तेज़ गति से रन बनाने की ज़रूरत थी, लेकिन बाबर आज़म ने 83 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 78 रन बनाए। उन्होंने 93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, यही वजह रही कि उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी बाबर आज़म ने ऐसी ही गति से रन बनाए थे।
हाल ही में खेले गए वनडे मुकाबले में बाबर आज़म ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि पाकिस्तान की टीम को 78 गेंदों में 96 रनों की ज़रूरत थी और बाबर आज़म आउट हो गए। ऐसे में उन पर मैच फिनिश नहीं करने के भी सवाल उठ रहे हैं।
बाबर आज़म के साथ समस्या यह है कि वे अपनी टीम को जीत के करीब ले जाते हैं लेकिन महत्वपूर्ण क्षण में आउट हो जाते हैं। यहीं पर विराट कोहली और बाबर में बड़ा अंतर है; कोहली गेम को फिनिश करते हैं, जबकि बाबर टीम को बस दरवाजे तक ले जाकर छोड़ देते हैं।
बाबर आज़म की इस धीमी गति की पारी को अब फैंस टेस्ट पारी बता रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि जिस तरह टेस्ट में बल्लेबाजी की जाती है, बाबर आज़म वनडे में वैसे ही बल्लेबाजी करते हैं, और ऐसा दो बार देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस इससे बेहद नाराज़ हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी भी बाबर आज़म की धीमी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
बाबर आज़म के लिए यह समय ठीक नहीं है, लेकिन उनके पिता ने कहा है कि बाबर आज़म जल्द ही अच्छी वापसी करेंगे और पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, कई दिग्गज क्रिकेटर उनके समर्थन में भी आए हैं। भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कहा है कि बाबर आज़म एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका बुरा समय चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।
The problem with Babar Azam is that he gets his team close to victory but gets out at the crucial moment.
— Dinda Academy (@academy_dinda) March 29, 2025
This is where Virat Kohli and Babar are miles apart; Kohli finishes games, while Babar just takes the team to the doorstep and leaves. And that gap is something Babar may… pic.twitter.com/itVDmZpxc2
हमने बांग्लादेश को बनाया, गला भी घोंट सकते हैं : डिफेंस एक्सपर्ट का तीखा बयान
पटना जंक्शन के लाउंज में कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर नदारद, उपेंद्र कुशवाहा ने जताई निराशा
ताजिया का आकार छोटा करो, वरना... सीएम योगी की मुस्लिम समुदाय को सलाह
दिल्ली में भूकंप की भविष्यवाणी: NCS ने बताया सच!
MI vs KKR: रोहित और नीता अंबानी के बीच गंभीर बातचीत, वीडियो हुआ वायरल!
डेब्यू बना यादगार! अश्विनी कुमार ने KKR को किया तहस-नहस
विवाहित प्रेमी संग पकड़ी गई भाजपा नेत्री, पत्नी और परिजनों ने की जमकर पिटाई, चैट भी वायरल!
बीड में मंदिर पर हरा झंडा लगाने से तनाव, मस्जिद ब्लास्ट मामले में ATS जांच शुरू
ताजिया छोटी करो वरना... योगी आदित्यनाथ की चेतावनी! मठ लौटने की बात भी कही
डेविड वॉर्नर का फिल्मी धमाका: पहली फिल्म में धांसू डायलॉग से मचा तहलका!