धोनी नंबर 9 पर, हेजलवुड के बाउंसर और टॉप ऑर्डर तबाह... चेन्नई ने खुद लिखी हार की कहानी
News Image

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मुकाबले में CSK की हार कई सवाल खड़े करती है. टीम लड़कर हारे तो समझ आता है, लेकिन चेपॉक में 17 सालों से कायम अभेद्य किला खुद की गलतियों से ढहा दिया गया. सबसे ज्यादा निराशा महेंद्र सिंह धोनी ने की, जो नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.

RCB के फैन्स इस जीत का इंतजार 17 सालों से कर रहे थे. 2008 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उनकी टीम CSK के सामने चेपॉक में आखिरी बार जीती थी. 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में यह मुकाम हासिल हुआ.

टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. RCB ने संभली हुई शुरुआत की. रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने निचले क्रम पर आकर 8 गेंदों पर 22 रन बनाए. RCB ने 20 ओवरों में 196/7 का स्कोर खड़ा किया. नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

CSK का टॉप ऑर्डर रनचेज में शुरुआत से ही बिखर गया, जिसे मिडिल ऑर्डर भी नहीं संभाल पाया. भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने RCB के गेंदबाजों के लिए लगाम लगा दी. 8 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी (5) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) को पवेलियन भेज दिया. दोनों हेजलवुड की बाउंसर पर आउट हुए. हेजलवुड ने बाद में रवींद्र जडेजा को भी बाउंसर से आउट किया, यानी उन्होंने कुल 3 विकेट लिए और तीनों ही बाउंसर पर.

रचिन रवींद्र (41) एक छोर पर टिके रहे, लेकिन चेन्नई के विकेट लगातार गिरते रहे. दीपक हुड्डा भी 9 रन बनाकर चलते बने. चेन्नई के 28 गेंदों पर 26 रन बने थे और तीन विकेट गिर चुके थे. सैम करन ने 13 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए. यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र को बोल्ड किया, फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे को 19 रन पर आउट किया. दुबे के आउट होते ही चेन्नई का स्कोर 5 विकेट और 80 रन हो गया.

धोनी से पहले अश्विन का आना बेतुका फैसला साबित हुआ. महेंद्र सिंह धोनी, जिनसे उम्मीद थी कि वो अश्विन से पहले खेलेंगे, उन्होंने निराश किया. अश्विन पहले बल्लेबाजी करने आए और 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी तब मैदान में उतरे जब चेन्नई का स्कोर 99/7 था.

धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे, लेकिन उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिए. सोशल मीडिया और क्रिकेट विश्लेषकों ने सवाल उठाए:

सबसे बड़ा सवाल तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स पर भी उठा, जो हार से ज्यादा धोनी के छक्कों पर खुश हो रहे थे. धोनी शुरुआत में आते ही ओवर डिफेंसिव भी लगे. धोनी को उस पोजीशन पर खेलना चाहिए जहां उनकी वाकई जरूरत है, क्योंकि धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आएं, यह पचा पाना मुश्किल है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ईद मेरा त्यौहार नहीं : बीजेपी सांसद सतीश गौतम का विवादित बयान, वीडियो वायरल

Story 1

यही फर्क होता है लड़की और लड़कों में: वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे सहमत!

Story 1

भारत का खूंखार गेंदबाज़ हो रहा है फिट, IPL 2025 से पहले फैंस के लिए खुशखबरी!

Story 1

बैसाखियों के सहारे द्रविड़ मैदान पर, धोनी ने दौड़कर लगाया गले!

Story 1

आतिशी के घर में अंधेरा! बिजली गुल होने पर मोमबत्ती के सहारे

Story 1

रोहित शर्मा के हाथ से फिसल रहा वक्त? पूर्व क्रिकेटर ने चेताया!

Story 1

क्या है घिबली आर्ट, और क्यों उठ रहे हैं AI से कॉपीराइट पर खतरे के सवाल?

Story 1

उन्हें वहां से हटाओ : अंबाती रायडू ने राहुल द्रविड़ का व्हीलचेयर पर किया अपमान!

Story 1

मैं हिंदू भी, मुसलमान भी : ईद की नमाज़ में ममता बनर्जी का ज़ोरदार ऐलान

Story 1

ईद पर जामा मस्जिद में पुनीत सुपरस्टार की हरकत से मचा बवाल, यूजर्स ने लगाई फटकार!