शुक्रवार (28 मार्च) को 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने बैंकॉक में भारी तबाही मचा दी है। म्यांमार में भी 7.2 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप ने बड़ी-बड़ी इमारतों को चंद सेकेंड में मलबे में तब्दील कर दिया, सड़कों पर दरारें आ गई। चारों ओर भूकंप के बाद तबाही ही तबाही देखने को मिल रही है। दोनों देशों से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियोज देख रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि बैंकॉक में दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। भूकंप की वजह से दोनों देशों में भारी नुकसान की आशंका है।
भूकंप से मची तबाही के बीच अबतक कितने लोगों की मौत हुई, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अबतक म्यामांर में 2 लोगों की मौत ही पुष्टि हुई है। हालांकि भूकंप के बाद सामने आए मंजर को देख हजारों मौत की आशंका जताई जा रही है। भूकंप के बाद थाईलैंड और म्यांमार में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई।
थाईलैंड और म्यांमार के शक्तिशाली भूकंप से कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। भूकंप के बाद बैंकॉक में पूरी तरह से लॉकडाउन है। मेट्रो सेवाएं भी रोक दी गई हैं। साथ ही एयरपोर्ट और सबवे सबकुछ बंद कर दिए गए।
थाइलैंड की PM पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने लोगों को आफ्टरशॉक के लिए भी तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ घंटों में अगर भूकंप के झटके आते हैं तो उसके लिए तैयार रहें। मैं आप सभी से शांत बनाए रखने का अनुरोध करती हूं। हर एजेंसी और मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है और वह मदद के लिए तैयार हैं।
सोशल मीडिया पर भूकंप के जो वीडियोज सामने आ रहे हैं वो काफी भयावह है। इनमें ताश के पत्तों की तरह गंगनचुंबी इमारतें ढहती दिख रही हैं। चारों ओर चीख पुकार और जान बचाने के लिए भागते लोग नजर आ रहे हैं। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों में बने स्वीमिंग पूल में पानी में लहरें उठती दिखीं।
भूकंप इतना तेज था कि बैंकॉक और म्यांमार के अलावा इसके झटके आसपास के देशों में भी महसूस किए गए हैं। बांग्लादेश भी तेज तीव्रता के भूकंप से दहल उठा, जहां उसकी तीव्रता 7.3 मापी गई है। इतना ही नहीं भूकंप का असर भारत पर भी पड़ा। मेघालय में 4 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा चीन के भी कुछ इलाकों में झटके महसूस किए गए।
#BREAKING | 2 dead, 7 rescued in building collapse after strong tremors felt in Bangkok as massive earthquake hits Myanmar
— Republic (@republic) March 28, 2025
Tune in to LIVE TV for all the fastest #BREAKING alerts - https://t.co/54poyIxUCH#Bangkok #Thailand #Earthquake #myanmarearthquake pic.twitter.com/9mikYvmYlq
मुझे गिरफ्तार! ईद पर सड़क पर नमाज़ पढ़ने की चेतावनी, AIMIM नेता वारिस पठान का ऐलान
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज भरेगी रफ्तार!
मुंह बंद रखो, नीले ड्रम में भरवा दूंगी! आशिक संग रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, इंजीनियर पति को धमकी
क्या चीन, भारत की जगह लेने का मौक़ा उठा रहा है?
उन्हें वहां से हटाओ : अंबाती रायडू ने राहुल द्रविड़ का व्हीलचेयर पर किया अपमान!
सड़क पर ठुमके: चंडीगढ़ में महिला का डांस, ट्रैफिक जाम, मुकदमा और जमानत!
बायजू स का खेल अभी खत्म नहीं! फाउंडर का ऐलान - पुराने BYJUites को वापस बुलाऊंगा
राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत: आखिरी ओवर में सीएसके को 6 रनों से हराया
स्कूटी ओवरटेक पर RPF जवान ने BJP नेता को सड़क पर पीटा!
रियान पराग पर बदसलूकी का आरोप: ग्राउंड्समैन के साथ अभद्र व्यवहार, वीडियो वायरल