मुंबई: AIMIM नेता वारिस पठान ने ईद की नमाज़ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर उन्हें मस्जिद में जगह नहीं मिली तो वे सड़क पर नमाज़ पढ़ेंगे।
पठान ने कहा, अगर मुझे मस्जिद में जगह नहीं मिलती, तो यकीन मानिए, मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा। ईद की नमाज़ महत्वपूर्ण है और इसे घर पर अदा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने आगे कहा, मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा। पुलिस प्रशासन अगर कार्रवाई करना चाहता है, केस दर्ज करना चाहता है या फिर मुझे गिरफ्तार करना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मस्जिद पर हमले की घटना सामने आई है। पठान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर UAPA के तहत कार्रवाई की मांग की है।
पठान ने इस घटना को बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए नफ़रती भाषणों का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि जब मस्जिदों में घुसकर मारने की बात की जाती है, तो इस तरह की घटनाएं होती हैं।
उन्होंने सरकार से भड़काऊ बयान देने वालों पर रोक लगाने की मांग की है। पठान ने कहा कि अगर सरकार पहले उचित कदम उठाती और भड़काऊ बयान देने वालों को गिरफ्तार करती, तो आज मस्जिद की दीवार तोड़ने की नौबत नहीं आती।
बीड जिले के गेवराई तहसील के अर्धा मसला गांव की मस्जिद में तड़के करीब ढाई बजे विस्फोट हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विस्फोट में मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा है। वारिस पठान ने इस घटना को निंदनीय बताया है।
महाराष्ट्र के beed में मस्जिद पर हमला धमाके से उड़ाने की कोशिश मस्जिद को काफ़ी नुक़सान पहुंचाया गया।
— Waris Pathan (@warispathan) March 30, 2025
हम इसकी कड़ी निंदा करते है। दोषियों पर UAPA की धारा लगाई जाए और सख्त सज़ा दी जाए।
ये उन बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए नफ़रती भाषणों का नतीजा है जो हमारी मस्जिदों में घुस के मारने… pic.twitter.com/1Yd6ZayrMm
छात्रा को मिले शानदार नंबर, टीचर ने कर दिया मृत घोषित!
वक्फ बिल पास हुआ तो ये जंग की शुरुआत: AIMPLB का ऐलान, देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
झारखंड: सरहुल पर हमला, पथराव में कई घायल; मरांडी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
वक्फ बिल पर अखिलेश का तंज: बीजेपी अध्यक्ष क्यों नहीं चुन पा रही? , अमित शाह ने दिया करारा जवाब
वक्फ संपत्ति सुधार: संसद में पेश हुआ संशोधन विधेयक, जानिए क्या होंगे बदलाव!
फॉर्म तलाशते रिंकू सिंह पहुंचे मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम, रोहित ने पूरी की स्पेशल डिमांड, तिलक हुए नाराज़!
मैं गांधी के नाम पर इस बिल को फाड़ता हूं! - ओवैसी का लोकसभा में हंगामा
वक्फ बिल पर बंटे सुर: कहीं विरोध, तो कहीं समर्थन, सूफी नेता ने की मोदी की तारीफ
अखिलेश के तंज पर शाह का आशीर्वाद: 25 साल तक अध्यक्ष, बदले में 75 साल का एक्सटेंशन!
खराब समीक्षाओं के बावजूद सिकंदर की बॉक्स ऑफिस पर धूम, चौथे दिन भी बंपर कमाई!