नई दिल्ली: सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ संसद में सख्त विरोध जताया। उन्होंने महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में किए गए विरोध का हवाला देते हुए कहा, गांधी ने उस कानून को फाड़ दिया था। मैं इस कानून को गांधी की तरह फाड़ता हूं। ओवैसी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनाई गई जेपीसी के सदस्य भी थे।
लोकसभा में गरमागरम बहस के बीच, वक्फ संशोधन विधेयक 2025 आधी रात को केंद्र सरकार ने पास करा लिया। इस बिल के समर्थन में JDU, TDP, LJP जैसी पार्टियों के सांसदों ने वोट किया। बिल के पक्ष में 288 और खिलाफ में 232 वोट पड़े।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ विधेयक के जरिए मुसलमानों को जलील करना चाहती है। उन्होंने विधेयक की प्रति को अनस्टेपल करके फाड़ दिया।
ओवैसी ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों पर हमला है। मोदी सरकार ने मेरी आजादी पर जंग छेड़ दी है। मेरी मस्जिदें, मेरी दरगाहें, मेरे मदरसे निशाने पर हैं। यह सरकार सच नहीं बता रही है।
ओवैसी ने कहा कि यह विधेयक अनुच्छेद 14 (समान संरक्षण) का उल्लंघन करता है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे अतिक्रमणकारी मालिक बन जाएंगे और गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड का प्रशासन करेंगे।
ओवैसी ने भाजपा पर मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़े पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मैं इस विधेयक को फाड़ रहा हूं क्योंकि यह असंवैधानिक है। इसलिए मैं इसकी निंदा करता हूं।
विधेयक को सदन में पेश करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विधेयक पूर्वव्यापी रूप से लागू नहीं होगा और केंद्र अधिक शक्तियों की मांग नहीं कर रहा है।
#WATCH | Delhi | AIMIM Chief Asasuddin Owaisi tears the copy of #WaqfAmendmentBill during his remarks in the ongoing debate in the Lok Sabha pic.twitter.com/9P4ZfZUDKE
— ANI (@ANI) April 2, 2025
मौलवी साहब का माइक चालू, खर्राटों से इलाके में मचा धमाल!
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2025: थाईलैंड में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, रामायण के थाई संस्करण रामकियेन ने मोहा मन
वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी पारित, कानून बनने से एक कदम दूर
आईपीएल में पहली बार: 75 लाख के खिलाड़ी ने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर रचा इतिहास!
पति को पीटने वाली पत्नी का यू-टर्न: माफी मांगने ससुराल, डरे परिवार ने नहीं दी एंट्री
वक्फ बिल पर बहस: क्या राम मंदिर और वैष्णो देवी की संपत्तियों की भी होगी जांच?
स्टेज पर नृत्य करते वक्त अचानक गिरे कारोबारी, शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मातम में बदला
KKR vs SRH: वो 30 गेंदें जिन्होंने पलट दी बाजी, 10 मैचों बाद बना 200 का स्कोर!
बैंकॉक में मोदी-मोदी के नारों से गूंजा माहौल, महिला ने PM का हाथ चूमकर ज़ाहिर की खुशी
संसद में ममता के सांसद की बेइज्जती! चुप, चुप, क्यों पकर-पकर करते रहते हो?