कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता।
राहुल गांधी ने यह आरोप तब लगाया जब सदन में कार्यवाही स्थगित कर दी गई और उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। राहुल गांधी का कहना है कि जब भी वह सदन में कुछ भी बोलने के लिए खड़े होते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।
दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में राहुल गांधी को नियमों का पालन करने की नसीहत दी थी। इस नसीहत पर राहुल गांधी कुछ कहना चाहते थे और इसके लिए वह खड़े हुए थे, लेकिन तभी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी सदन के अंदर अपनी बात नहीं बोल पाए थे। इसके बाद उन्होंने बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया।
इससे पहले, ओम बिरला ने राहुल गांधी को सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि सदन में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जो सदन के लिहाज से ठीक नहीं थीं, इसलिए सदन की गरिमा का पालन करें।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था, आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सदन में सदन की मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदंडों को बनाए रखें। सदन में मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटनाएं आई हैं, यह सदस्य और उनके आचरण सदन की उच्च परंपरा के अनुरूप नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस परिपेक्ष में मेरी नेता प्रतिपक्ष से यह अपेक्षा है कि लोकसभा प्रक्रिया का 349 के तहत सदन में आचरण और व्यवहार करें।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi says, I don t know what is going on...I requested him to let me speak but he (Speaker) just ran away. This is no way to run the House. Speaker just left and he did not let me speak...he said something… pic.twitter.com/5cszadgc3w
— ANI (@ANI) March 26, 2025
म्यांमार में फिर भूकंप, रात भर सड़कों पर बिताने को मजबूर लोग
गर्मियों में स्वर्ग का अनुभव: IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज, 6 दिन, सबकुछ शामिल!
मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़क पर होगी नमाज़, मुस्लिम नेता का बड़ा ऐलान
म्यांमार-बैंकॉक भूकंप: 150 से ज़्यादा मौतें, 730 घायल, तबाही का मंजर
बीड: सरपंच की हत्या वाली जगह पर मनोज जरांगे गिरे, भाषण अधूरा!
म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई
आरसीबी की जीत में जडेजा का इतिहास: 3000 रन और 100 विकेट का अनोखा कीर्तिमान!
न्यायपालिका का सबसे काला दिन: कैश कांड में जस्टिस वर्मा का तबादला, बार एसोसिएशन का विरोध
जोश में होश खो बैठे खलील, कोहली का विकेट समझे, धोनी ने भी खाया धोखा!
मौत को छूकर ज़िंदा लौटी महिला! तेज़ रफ़्तार ट्रेन गुज़री ऊपर से, फिर हुआ चमत्कार