मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में परतें खुलती जा रही हैं. हत्यारोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल भले ही जेल में हों, लेकिन उनके कारनामे लोगों को हैरान कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मुस्कान साहिल के साथ डांस करते हुए दिख रही है. वे गले मिल रहे हैं और मौज-मस्ती कर रहे हैं. आस-पास के लोग उनकी हरकतों को देख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 3-4 मार्च की रात को सौरभ की हत्या करने के बाद, दोनों 14 मार्च को हिमाचल प्रदेश में होली खेलने गए थे.
45 सेकंड के इस वीडियो में कातिल मुस्कान होली पार्टी में नशे में डांस कर रही है. नाचते-नाचते वह गिर जाती है, जिसे साहिल संभालता है. साहिल भी लड़खड़ा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत थे. मुस्कान कभी साहिल की बाहों में लिपटती है, तो कभी डांस मूव्स दिखाती है. साहिल भी मुस्कान के साथ खूब एन्जॉय कर रहा है.
यूजर्स इस पर टिप्पणी कर रहे हैं कि पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान कैसे बेशर्मी से डांस कर सकती है और होली पार्टी में मौज-मस्ती कर सकती है.
इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. एक वीडियो में मुस्कान अपने प्रेमी के साथ डांस और पब में मौज मस्ती कर रही थी. मुस्कान का साहिल को केक खिलाने का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें साहिल ने केक खाकर मुस्कान को किस किया था.
मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था. मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई.
हफ्ते भर बाद वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर ड्रम से सौरभ का शव बरामद हुआ.
मुस्कान के माता-पिता ने उससे किनारा कर लिया है और खुद को मामले से अलग बताया है. पिता का कहना है कि वे न तो मुस्कान से मिलने जाएंगे और न ही उसके लिए लड़ेंगे.
मृतक के परिजनों ने मुस्कान और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सौरभ के परिवार का कहना है कि इस हत्याकांड में मुस्कान का परिवार भी शामिल है. सौरभ के रिश्ते में भाई लगने वाले संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से कमाए हुए पैसे को हड़पने की साजिश रची थी.
संजय ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान के परिवार ने पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी. मुस्कान पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी. सौरभ ने तलाक के लिए अर्जी डाली थी, लेकिन तलाक नहीं हो सका.
*#हिमाचलप्रदेश के कसोल में साहिल और मुस्कान का होली सेलिब्रेशन में डांस करने का वीडियो वायरल , दोनों नशे में लग रहे है मुस्कान नाचने के दौरान गिर जाती है #HimachalPradesh #Meerut #MeerutCase pic.twitter.com/Eynh7cqlin
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) March 25, 2025
नन्ही बच्ची की प्रार्थना ने जीता दिल, इतनी शक्ति हमें देना दाता गाते हुए वीडियो वायरल
आरा स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर: बेटी को दिल्ली भेजने आए पिता की सनकी ने की हत्या, फिर खुद को मारी गोली!
सैलरी चुराने ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई... कुणाल कामरा का वित्त मंत्री पर तंज!
बीमा क्लेम खारिज करने पर इरडा की सख्ती, स्टार हेल्थ के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर!
ऑनलाइन गेमिंग के जाल में कितने बच्चे, युवा और मजदूर?
बुमराह नहीं, ये तो मायावी बॉलर है! गेंद आई कहां से, किसी को पता नहीं!
कन्हैया कुमार का बिहार पर विवादास्पद बयान: क्या सड़कों से पानी की चोरी होती है?
शराब प्रेमियों की मौज: एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त, पेटियां खरीदते दिखे लोग!
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मुकेश कुमार चोटिल, SRH मुकाबले से बाहर!
पागल युवक ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो वायरल