आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से पराजित किया। इस जीत के नायक रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की तूफानी पारी खेली।
आशुतोष की इस शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने जीत हासिल की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान अपने मेंटर केविन पीटरसन की सलाह पर अमल करते हुए मैच को फिनिश किया।
जीत के बाद आशुतोष ने रिवर्स स्वीप के अंदाज में जश्न मनाया, जो पीटरसन के प्रति उनका सम्मान दर्शा रहा था। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच के बाद पीटरसन ने आशुतोष से बात की और उन्हें एक खास बात कही। उन्होंने कहा, मैच खत्म करने का मतलब तुम जानते हो... मेरा मतलब है, अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में लाना एक बात है, लेकिन महान खिलाड़ी गेम खत्म करते हैं।
पीटरसन ने आशुतोष की फिनिशिंग स्टाइल की तुलना महान खिलाड़ियों से करते हुए उन्हें सराहा। दिल्ली कैपिटल्स ने पीटरसन और आशुतोष की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इम्पैक्ट सब के तौर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने 66 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने शाहबाज अहमद की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। उनकी पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे।
इससे पहले, निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर एलएसजी ने 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे। दिल्ली ने आशुतोष की धमाकेदार पारी के दम पर 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
*Kevin Pietersen told Ashutosh Sharma that great players finishes the game.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
- Ashutosh in the first match itself took KP s advice seriously. 🫡pic.twitter.com/03gutazTrc
आशुतोष शर्मा: महान खिलाड़ी गेम खत्म करते हैं - केविन पीटरसन का बड़ा ऐलान!
ऋषभ पंत की एक चूक से लखनऊ की हार, वायरल हुआ वीडियो!
₹10 में रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की बल्ले-बल्ले!
मौत को छूकर ज़िंदा लौटी महिला, ट्रेन गुजरी ऊपर से!
मैक्सवेल का गोल्डन डक , DRS लेने से चूक; बना शर्मनाक रिकॉर्ड
बिहार विधान परिषद में फिर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी पर उठाए सवाल
मुस्कान के बाद अब साहिल को भी चाहिए सरकारी वकील!
आशुतोष शर्मा का गुरु कौन? जिसने बनाए हैं 10 हजार से ज्यादा रन, मैच के बाद किया वीडियो कॉल
जहरीला मैनेजर हमेशा वैसा ही रहेगा? ऋषभ पंत से संजीव गोयनका की तीखी बहस!
मेरा बच्चा है तू! : शशांक सिंह ने रोका अय्यर का शतक, फैंस ने बताया दूसरा हार्दिक