जब राजू श्रीवास्तव ने फैमिली प्लानिंग पर लालू यादव का उड़ाया मजाक, तो लालू ने कुछ यूं दिया था रिएक्शन
News Image

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के जोक के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कामरा ने माफी मांगने से इनकार करते हुए आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ को मूर्खतापूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी के लिए नहीं होना चाहिए.

इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं पर व्यंग्य करते नजर आ रहे हैं.

एक वीडियो में राजू श्रीवास्तव मंच पर लालू यादव के सामने परफॉर्मेंस देते हुए कहते हैं, ओबामा ने लालू से पूछा - मिस्टर लालू, मिस्टर लालू... तुम्हें स्विमिंग आता है? लालू का जवाब - नहीं हमें तो नहीं आता है. ओबामा बोले - अरे स्विमिंग तो कुत्ता भी कर लेता है. लालू का जवाब - आपको आता है? ओबामा - यस. लालू बोले - तो आपमें और कुत्ते में क्या फर्क है? इस पर जनता खिलखिलाकर हंस पड़ी और लालू भी हंसते हुए माथा पकड़ लेते हैं.

राजू आगे कहते हैं, सारे नेताओं में सबसे ज्यादा मेहनती लालू जी हैं... और 120 करोड़ हैं हम लोग. इस पर लोग समझ जाते हैं और तालियां बजाते हैं. राजू फिर कहते हैं, एक बार इनसे कहा गया कि देश के सब नेताओं में सबसे ज्यादा बच्चे आपके हैं. तो लालू जी बोले - इसका जिम्मेदार कांग्रेस है. लोग हंस पड़ते हैं. राजू आगे बताते हैं कि लालू ने कहा, फैमिली प्लानिंग की प्लानिंग कांग्रेस लेकर आई थी और उस जमाने में हम विपक्ष में थे तो उनकी हर योजना का विरोध करना हमारा धर्म था.

राजू ने आगे लालू पर एक और चुटकुला सुनाया, जब ऋतिक रोशन वाली फिल्म बहुत हिट हुई तो अंग्रेजों के कान खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि ओरिजनली तो सुपरमैन फिल्म हमारी है. तो वे सुपरमैन बनाने के लिए इंडिया आए. उन्होंने ऑडिशन लिया. सब रिजेक्ट हो गए लालू जी सिलेक्ट हो गए.

राजू बताते हैं, पहले सीन में राबड़ी जी बोलीं - ऐ जी, इ नीला कपरवा पहिन के काहे उड़ते हैं. और ऊपरे से लाल चड्ढी पहिन लिए हैं. आप जब से सुपरमैन बने हैं डेहरी दरवाजे से काहे नहीं निकलते हैं. छत फोर फोर के निकलते हैं... ऊपर उड़ते रहते हैं तो नीचे गाय-भैंस देखती रहती हैं कि साहब कब उतरेंगे और चारा देंगे. इस पर लालू चेहरे पर हाथ रखकर हंस रहे थे.

उल्लेखनीय है कि राजू श्रीवास्तव का सितंबर 2022 में निधन हो गया था.

इस पूरे मामले में लोग दो खेमों में बंटे हुए हैं. कुछ लोग इसे व्यंग्य की तरह ले रहे हैं, तो कुछ अपमान मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि लालू यादव भी कुणाल कामरा के जोक को अपमान मान सकते थे, लेकिन उन्होंने राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी को कॉमेडी की तरह ही लिया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राजस्थान या कोलकाता: किसके खाते में आएगी पहली जीत? पराग और रहाणे पर दबाव!

Story 1

ऑफिस वीडियो वायरल: क्या प्रमोशन के लिए अनैतिक तरीके अपनाती हैं महिलाएं?

Story 1

हजारीबाग में धार्मिक जुलूस पर पथराव, इलाके में तनाव

Story 1

श्रेयस अय्यर का शतक चूका! जानिए किसकी धमाकेदार पारी बनी वजह?

Story 1

बिहार में ट्रिपल मर्डर: आरा रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी समेत तीन की गोली मारकर हत्या!

Story 1

कृष्णा की गेंद से लगी चोट, फिर अय्यर ने की ऐसी धुनाई, गेंदबाज कभी नहीं भूलेगा

Story 1

मर्द को भी होता है दर्द: सतना में पत्नी ने कमरे में बंद कर पति को पीटा, वीडियो वायरल

Story 1

गाजा में गजब! हमास के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों गाजावासी – न युद्ध, न हमास!

Story 1

उत्तर प्रदेश: मेरठ में सिपाही की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Story 1

मिसाइल सिटी दिखाकर ईरान ने डराया अमेरिका, पर पाताल में ही दिखा दी कमजोरी!