इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच है, और दोनों ही अपनी पहली भिड़ंत हार चुकी हैं. गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा, जहाँ किसी एक टीम को जीत नसीब होगी.
कोलकाता को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 विकेट से हराया, तो राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 44 रनों से शिकस्त दी थी. दोनों ही टीमें अपने पहले मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाईं.
सुनील नरेन को छोड़कर KKR का कोई भी गेंदबाज RCB के बल्लेबाजों को रोकने में सफल नहीं रहा. वरुण चक्रवर्ती का प्रभावहीन रहना टीम के लिए चिंता का विषय है. टीम को उम्मीद है कि वह गुवाहाटी में वापसी करेंगे.
KKR को एनरिक नोर्किया की फिटनेस पर भी नजर रखनी होगी, जो पीठ की जकड़न से जूझ रहे हैं. अगर वह फिट घोषित होते हैं तो स्पेंसर जॉनसन की जगह ले सकते हैं. पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे और नरेन के आउट होने के बाद KKR का मध्यक्रम लड़खड़ा गया था. वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.
टीम को रिंकू सिंह से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली पांच पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. IPL के पहले मैच में भी वह सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे.
दूसरी ओर, राजस्थान को यदि वापसी करनी है, तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर ने खूब रन लुटाए, जबकि फजल हक फारूकी और महेश थीक्षाना भी प्रभावी नहीं रहे.
कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए भी यह मैच एक परीक्षा की तरह होगा, क्योंकि पहले मैच में वह कुछ फैसले लेने में उलझे हुए नजर आए.
KKR और राजस्थान के बीच अब तक 30 IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें से प्रत्येक टीम ने 14-14 मैच जीते हैं, 2 मुकाबले बेनतीजा रहे. पिछले 4 मैचों में राजस्थान ने 3 में जीत हासिल की है.
दोनों टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया.
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा.
*Ziddi hai ye bande, ye zidd ki nayi hadd khud banate hai! pic.twitter.com/vS0szDoVxY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2025
ट्रम्प का चौंकाने वाला फैसला: चुनाव नियमों में बड़ा बदलाव!
शुभमन की भूल: गुजरात टाइटंस पर 41 रनों का भारी जुर्माना!
अमेरिका के घातक विमानों से दहला मध्य पूर्व! यमन के साथ ईरान भी खतरे में?
रिकी पोंटिंग ने चुने दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाज, जिनके सामने बल्लेबाजी करना था चुनौतीपूर्ण
जितना मिलेगा सब खोदकर निकाल दूंगा : ईद से पहले योगी का बड़ा बयान, मथुरा पर कोर्ट की वजह से चुप!
हार के बाद शुभमन गिल का बड़ा बयान, बताई हार की असली वजह
बंगाल की खाड़ी में जोरदार भूकंप, 10 किमी गहराई पर था केंद्र, तीव्रता 4.8
रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया, वायरल हुए ये टॉप 10 मीम्स!
हलाला की त्रासदी: महिला बनी कभी सास, कभी भाभी, कभी बीवी!
रॉ पर अमेरिकी रिपोर्ट: भारत ने USCIRF को बताया चिंता का विषय