सतना, मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति अपनी पत्नी के हाथों घरेलू हिंसा का शिकार हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पत्नी, अंकित आसवानी को बेरहमी से पीटती दिख रही है, जबकि वह बचने के लिए चिल्ला रहा है।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी हो सकते हैं। अंकित आसवानी और ज्योति ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके बीच विवाद बढ़ने लगे, और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
अपनी पत्नी के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए अंकित ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। रविवार को जब ज्योति ने फिर से दरवाजा बंद करके अंकित को पीटा, तो यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में अंकित अपनी मां को पुकार रहा है, जिसके बाद उसकी मां कमरे में आकर बहू को फटकारती है।
अंकित ने बताया है कि पिता की मृत्यु के बाद से उसकी पत्नी उस पर अत्याचार कर रही है और 10 लाख रुपये की मांग कर रही है, जिससे उसका पूरा परिवार परेशान है।
पत्नी के अत्याचारों से तंग आकर अंकित ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ज्योति पति को जमीन पर गिराकर मार रही है और वह अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहा है।
पीड़ित अंकित ने कोलगवां थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा कि वे वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं और मामले की गहन पड़ताल की जाएगी। फिलहाल, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
*#सतना कमरे का दरवाजा बंद कर पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, युवक चिल्लाया ‘मम्मी बचाओ’, पत्नी की दरिंदगी का वीडियो वायरल। #Satna #HusbandWife #Beating #ViralVideo @satna_sp @MPPoliceDeptt #MPNews #sirfsuch #news #kalyugipatni pic.twitter.com/QQ1KLAiGmm
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) March 24, 2025
8 साल में छोड़ा घर, अंपायरिंग से पेट भरा, अब दिल्ली के दबंग !
रात के अंधेरे में रहस्यमयी महिला, घरों की घंटियाँ बजाकर होती है गायब!
शराब प्रेमियों की मौज: एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त, पेटियां खरीदते दिखे लोग!
बीजेपी विधायक ने ACP का गला पकड़ा, वीडियो वायरल!
इरफान पठान आईपीएल कमेंट्री से बाहर! क्या कोहली पर टिप्पणी बनी वजह?
आपसे यह नहीं कह... परफॉर्मेंस में सोनू निगम पर छात्रों ने फेंके पत्थर-बोतलें, फिर भी दिखाया सौम्य रूप
सौरभ हत्याकांड: आरोपी मुस्कान का नया वीडियो, प्रेमी साहिल संग होली पर नशे में लिपटकर डांस!
अस्पताल बना कार्यालय: पैर टूटने के बावजूद भाजपा जिलाध्यक्ष ने वार्ड में ही ली बैठक
मेरठ हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम की जांच, नशे में झूमती मुस्कान का वीडियो और केस के नए अपडेट
ऋषभ पंत से संजीव गोयनका की तीखी बहस? फैन्स ने लगाई क्लास