मेरठ के टीपीनगर इलाके में एक सिपाही की बीच सड़क पर पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सिपाही को लात-घूसों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना रोहटा रोड स्थित शांतिकुंज कॉलोनी में हुई। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति, जिसके कंधे पर बैग है, पर कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है, जिसका नाम विपिन चौधरी है।
हमलावरों ने सिपाही को जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद भी उस पर लात-घूंसे बरसाते रहे। घटना के दौरान आसपास काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की।
जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वालों के नाम योगेंद्र और रूपेश बताए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ब्रह्मपुरी के एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है, वह पुलिस में है या नहीं। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब एक पुलिसकर्मी को ही सरेआम पीटा जा रहा है और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा।
इस बीच, एक अन्य घटना में, हापुड़ रोड पर एक महीने पहले ई-रिक्शा की टक्कर से घायल हुए युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान लिसाड़ी गेट के तारापुरी निवासी इमरान के रूप में हुई है, जो 18 फरवरी को एक दुर्घटना का शिकार हो गया था।
*मेरठ
— 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐧 𝐒𝐨𝐧𝐤𝐚𝐫 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢𝐬𝐭 (@RajanSonkarlive) March 24, 2025
सिपाही को साथ गाली गलौज कर जमकर पीटा,सिपाही विपिन चौधरी की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,पिटाई करने वालो की हुई पहचान,आरोपियों पर पुलिस हो रही मेहरबान,सिपाही को पीटने वाले योगेंद्र और रूपेश ने अपने साथियों के साथ पीटा,थाना टीपी नगर क्षेत्र के रोहटा रोड का मामला @meerutpolice pic.twitter.com/aLzJcFdFhU
सफेद साड़ी, काला कोट और चप्पल: लंदन की सड़कों पर ममता बनर्जी का सादगी भरा अंदाज
क्या ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के डर से कहा, बूढ़ा जान से मार देगा? वायरल वीडियो का सच
कुणाल कामरा ने माफी से किया इनकार, बीजेपी विधायक बोले, कहाँ छुपेगा, बाहर तो आएना न...
6 साल की बच्ची का पुल शॉट देख दंग क्रिकेट जगत, रोहित शर्मा से हो रही तुलना
डीके शिवकुमार के संविधान वाले बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा क्यों?
एलियन आ गए! ब्रिटेन में दिखा रहस्यमय सर्पिल, एलियन या कुछ और?
धोनी बनने के चक्कर में फेल हुए पंत? पूर्व CSK खिलाड़ी ने बताई दिल्ली की जीत, लखनऊ की हार की असली वजह
उंगली पर कट, फिर भी बरसाए छक्के: आशुतोष की दिलेरी का कोच ने खोला राज!
कीवी टीम में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी, IPL खेल रहे सीनियर, वनडे टीम का ऐलान
ऋषभ पंत की मस्ती! कुलदीप यादव को रन आउट करने की कोशिश, मैच में लगे हंसी के ठहाके