स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए की गई विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। यह मामला अब महाराष्ट्र विधान परिषद तक पहुंच गया है।
विधान परिषद में गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने घोषणा की है कि कुणाल कामरा के सभी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की जाएगी। इतना ही नहीं, उनके बैंक अकाउंट डिटेल की भी छानबीन की जाएगी।
जांच का मकसद यह पता लगाना है कि एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिजनक स्टैंड-अप कॉमेडी के पीछे कौन है और इस काम के पीछे किसका दिमाग काम कर रहा था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, स्टैंडअप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते। महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जानबूझकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए ऐसा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फडणवीस ने यह भी कहा कि कुणाल कामरा ने वही लाल संविधान की किताब दिखाई है जो राहुल गांधी ने दिखाई थी, और दोनों ने ही संविधान को नहीं पढ़ा है। उन्होंने कहा कि संविधान अभिव्यक्ति की आजादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं।
इस बीच, शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे कुणाल कामरा के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या एकनाथ शिंदे चोर और गद्दार हैं, जो उन्हें मिर्ची लगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुंडागर्दी बंद करने की मांग की और कहा कि पूरा देश और दुनिया जानती है कि देशद्रोही और चोर कौन है।
बता दें कि कुणाल कामरा ने 23 मार्च को सोशल मीडिया पर अपने शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाया था और एकनाथ शिंदे को गद्दार तक कह दिया था। इसी बयान पर विवाद हो रहा है।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही, पुलिस ने खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, There is freedom to do stand-up comedy, but he cannot speak whatever he wants. The people of Maharashtra have decided who the traitor is. Kunal Kamra should apologize. This will not be tolerated. There is the right to comedy, but if it is… pic.twitter.com/g7UVXEyfDC
— ANI (@ANI) March 24, 2025
बेटा कुछ भी बनना, मगर... गडकरी की बेनीवाल के बेटे को सलाह, सुनकर सब चौंके!
बेटा कुछ भी बनना, लेकिन नेता मत बनना : नितिन गडकरी की हनुमान बेनीवाल के बेटे को जन्मदिन पर सलाह!
छात्रा को मिले शानदार नंबर, टीचर ने लिखा - वह गुजर गई!
जस्टिस वर्मा के स्थानांतरण पर पुनर्विचार करेंगे सीजेआई, बार एसोसिएशनों को आश्वासन
शहीद के परिवार को CM यादव का सहारा: 1 करोड़ का चेक और सरकारी नौकरी का वादा!
धैर्य की परीक्षा ना लें, कुणाल कामरा को जल्द गिरफ्तार करें: महाराष्ट्र मंत्री की पुलिस को चेतावनी
हेनरिक क्लासेन की बदकिस्मती! ऐसे कौन होता है रन आउट?
सौरभ हत्याकांड: आरोपी साहिल की नानी का पहला बयान, उलझन में बताई कहानी
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी: जितनी उम्र लिखी है...
व्हाइट हाउस में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, बच्चा चकमा देकर घुसा!