मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला पिछले 7 दिनों से जेल में हैं। इन दिनों में मुस्कान से मिलने उसके परिवार से कोई नहीं आया। साहिल से भी कोई मिलने नहीं आया था।
लेकिन बीते दिन मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी पुष्पा देवी ने जेल मैन्युअल के अनुसार मिलने की अर्जी लगाई थी। दोपहर में साहिल की उसकी नानी से मुलाकात करवाई गई। दोनों के बीच क्या बात हुई, यह नहीं बताया जा सकता।
जेल से मिलने के बाद साहिल की नानी पुष्पा देवी ने मीडिया से बात की, और उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया।
पुष्पा देवी ने कहा, मैं साहिल से मिली, लेकिन उसने मुझे कुछ नहीं बताया। मैंने कभी मुस्कान को देखा भी नहीं। इस अपराध से ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता, लेकिन मैं अभी भी उलझन में हूं कि क्या हुआ और कैसे हुआ?
उन्होंने आगे कहा कि लड़की मुस्कान रस्तोगी ने सब कुछ प्लान किया और उसे अंजाम दिया, लेकिन दोनों ने बहुत बड़ी गलती की है।
गौरतलब है कि साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की है। सौरभ, मुस्कान का पति और साहिल, मुस्कान का बॉयफ्रेंड था।
दोनों ने 3-4 मार्च की रात को मेरठ शहर की इंद्रानगर कॉलोनी में किराए के मकान में सौरभ राजपूत की हत्या की थी। उसके शव के टुकड़े करके ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया।
4 मार्च की शाम को दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। उन्होंने शिमला, कसोल और मनाली में 13 दिन बिताए और खूब मजे किए। शिमला में साहिल का जन्मदिन मनाया गया। मनाली और कसोल में होली मनाई, बार में पार्टियां कीं और नशे में धुत होकर डांस भी किया।
17 मार्च को दोनों मेरठ वापस आए। 18 मार्च को मुस्कान अपने मायके गई, जहां उसने अपने माता-पिता के सामने सौरभ की हत्या की बात कबूल कर ली।
*#WATCH | Meerut, UP | Saurabh Rajput murder case | Pushpa Devi, maternal grandmother of accused Sahil Shukla, said, ... Sahil didn t tell me anything when I met him... I have never even seen Muskan... Nothing could be worse than this (crime). But I am still confused as to what… pic.twitter.com/IYLPG3jFpG
— ANI (@ANI) March 27, 2025
पुतिन पर जानलेवा हमला? रूसी राष्ट्रपति के काफिले की कार में धमाका!
भाईजान भी सोचेंगे ये मैंने क्या बना दिया... सिकंदर देखकर लोगों ने पकड़ा माथा!
कुल्लू में भीषण हादसा: मणिकर्ण में पेड़ गिरने से 6 की मौत
अब WhatsApp स्टेटस पर Spotify का धमाल! सीधे साझा करें अपने पसंदीदा गाने
दिल्ली की लड़की की दबंगई: फर्राटेदार गाली, मां बोली बेटी है IPS, क्या कर लेगा तू?
रोहित शर्मा: कप्तान नहीं, पर लीडर तो वही हैं!
7 साल का फैन, अब विरोधी टीम का कप्तान! धोनी के साथ इस बच्चे को पहचानिए
लगातार हार से निराश ट्रेंट बोल्ट, पिच को नहीं ठहराया जिम्मेदार!
चलती ट्रेन में चढ़ते वक़्त फिसली लड़की, रेलवे सिपाही ने बचाई जान!
वैभव सूर्यवंशी को ड्रिंक्स ले जाते देख मचा बवाल, फैंस ने कहा - यह बाल श्रम है!