महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के फैंस पूरी दुनिया में फैले हैं. उनकी लोकप्रियता लंबे बालों के दौर से लेकर आज के एनिमल लुक तक बरकरार है. उनकी कप्तानी में लिए गए निर्णय, विकेट के पीछे की चुस्ती, और आईसीसी की सभी बड़ी ट्राफियां जीतने से उनकी ख्याति बढ़ी है. फैंस से उन्हें ढेर सारा प्यार भी मिला है.
धोनी ने 2004 में भारतीय राष्ट्रीय टीम में एंट्री ली थी. उस समय आज के कई आईपीएल स्टार पैदा भी नहीं हुए थे. आज वैभव सूर्यवंशी 14 साल के हैं, जबकि धोनी का क्रिकेट करियर 21 साल का हो गया है.
इस तस्वीर में दिख रहा बच्चा आज आईपीएल की टीम का कप्तान है. कभी उनके साथ फोटो खिंचवाने वाला यह नन्हा बालक अब धोनी की टीम का सामना करेगा. यह छोटा बालक कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान रियान पराग हैं.
रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच आरआर के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए खास है, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड है.
मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें 20 वर्षीय पराग और 43 वर्षीय एमएस धोनी की दो तस्वीरें शामिल थीं. रियान असम से हैं. जब वे 7 साल के थे, तब धोनी एक मैच में शिरकत करने गुवाहाटी गए थे. यह तस्वीर उसी समय ली गई थी.
राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, आइडल से प्रतिद्वंद्वी तक - ईश्वर की योजना. वीडियो में पहली तस्वीर बचपन की है, जब पराग को अपने आदर्श धोनी के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला था, जबकि दूसरी तस्वीर आईपीएल के दौरान ली गई थी. वीडियो में रियान पराग की टी-शर्ट के साथ धोनी की टी-शर्ट को भी दिखाया गया है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज पराग के लिए यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि वे अपने आदर्श की टीम के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे.
पराग ने इस सीजन में अब तक दो मैचों में राजस्थान की कप्तानी की है, लेकिन दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से शिकस्त दी.
राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने पराग को तीन मैचों में कप्तानी सौंपी है. हालांकि, संजू टीम में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में जरूर खेलते हैं.
रियान पराग ने आईपीएल में 70 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1202 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन है. इसके अलावा, गेंदबाजी में उन्होंने अब तक चार विकेट हासिल किए हैं.
आरआर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने यशस्वी जायसवाल की बजाय रियान पराग को कप्तानी क्यों दी. टीम मैनेजमेंट के अनुसार, पराग पहले ही असम के कप्तान के रूप में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित कर चुके हैं, इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
पराग नॉर्थ ईस्ट के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से टीम इंडिया में जगह बनाई है. वह इस क्षेत्र से भारत के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
*Idol to Opponent. God’s plan 💗👌 pic.twitter.com/snIw8nTHyg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2025
वक्फ बिल: 2025 से पहले की संपत्तियां वक्फ की ही रहेंगी, धर्म परिवर्तन कराकर जमीन हथियाने पर लगेगी लगाम!
भाजपा का सांसदों को व्हिप: 2 अप्रैल को संसद में अनिवार्य उपस्थिति!
वाइपर का कहर! पत्नी ने पति को पीटा, मेरठ के सौरभ जैसा हाल करने की धमकी!
चालान काटने आए पुलिसकर्मी ने मांगी माफी, जब खुली खुद की पोल!
झंझेरी से IPL तक: डेब्यू में 4 विकेट लेकर छाए अश्वनी कुमार, बताया संघर्ष का सच
मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: अब काल भैरव को ऐसे चढ़ेगा प्रसाद
क्या घटिया एटीट्यूड है इसका...बेवकूफ : सेल्फी के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फोन फेंका, भड़के लोग
हवा भी नहीं लगने दी: अंजान गेंदबाज ने रसेल को किया क्लीन बोल्ड, नीता अंबानी हुईं खुशी से पागल!
केकेआर के खिलाफ भी रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी, नीता अंबानी से हुई चर्चा
विराट कोहली: सिडनी सिक्सर्स में शामिल? अप्रैल फूल ने मचाई धूम!