कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो पर बवाल, CM फडणवीस ने मांगी माफी, उद्धव ठाकरे बोले - जो गद्दार है, वो गद्दार है
News Image

कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर दिए बयान से महाराष्ट्र में जुबानी जंग छिड़ गई है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी की आजादी है, लेकिन कोई भी जो चाहे वह नहीं बोल सकता। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। कुणाल ने एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है और हम इसकी निंदा करते हैं।

उद्धव ठाकरे कुणाल कामरा के समर्थन में आगे आ गए हैं। ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है।

ठाकरे ने कहा कि जिनके खून में गद्दारी है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते। उन्होंने कामरा के शो का पूरा गाना सुनने और दूसरों को भी सुनाने की बात कही। ठाकरे ने दावा किया कि हमले गद्दार सेना द्वारा किया गया है।

सपा सांसद जया बच्चन ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि बोलने की आजादी कहां है? कार्रवाई की आजादी तभी है जब हंगामा हो। उन्होंने आगे कहा कि क्या शिंदे का अपनी पार्टी छोड़कर सत्ता के लिए दूसरी पार्टी में आना बालासाहेब ठाकरे का अपमान नहीं है?

फडणवीस ने कहा कि हास्य बनाने का हक सभी को है, लेकिन कामरा के गाने को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि गद्दारों को जनता ने घर बैठा दिया है।

कामरा का गाना शिंदे को गद्दार बताता है। गाने में उन्हें ठाणे की रिक्शा और दल बदलू जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है।

रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस और दावा किया स्टूडियो में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई थी।

सोमवार को अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में कामरा पर मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। होटल ने बयान जारी कर क्लब को बंद करने की बात कही है। खबर है कि कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो पर बीएमसी के अधिकारी हथौड़ा चला सकते हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राणा सांगा पर टिप्पणी: राजा भैया ने सपा सांसद को बताया मिथ्याचारी

Story 1

बाल-बाल बचे बाइक सवार, वायरल वीडियो देख रुक जाएंगी सांसें

Story 1

श्रेयस अय्यर का शतक चूका, साथी खिलाड़ी के लिए किया बलिदान!

Story 1

मौलवी साहब ने माइक बंद करना भूला, सुनाई देने लगे खर्राटे!

Story 1

टीम इंडिया में वापसी! क्या करुण नायर को मिलेगा इंग्लैंड सीरीज में मौका?

Story 1

हाईवे पर दिखा गायों का झुंड, रुका दिल्ली CM रेखा गुप्ता का काफिला

Story 1

वेनेज़ुएला से तेल खरीदने पर 25% टैरिफ़: भारत के लिए चिंता की बात?

Story 1

आगरा में राणा सांगा पर बयान से बवाल, सपा सांसद के घर हमला, पुलिस और करणी सेना में झड़प

Story 1

नागपुर हिंसा: कुछ आरोपी बाहरी, सिंघल ने बताया सच, बुलडोजर कार्रवाई पर दलवई नाराज़

Story 1

बीमा क्लेम खारिज करने पर इरडा की सख्ती, स्टार हेल्थ के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर!