राणा सांगा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में, समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर कुछ विवादित टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।
रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को देशद्रोही बताते हुए कहा था कि बाबर को राणा सांगा ने ही भारत आने का निमंत्रण दिया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के माध्यम से कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं, शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं, मेवाड़-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है, उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मंडराए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह देश महाराणा सांगा के बलिदान को जानता है और लुटेरों को नहीं मानेगा। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे राजनीति का गुणा भाग घर में रखें, क्योंकि यह देश महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ऋणी है।
रामजीलाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा देशद्रोही थे, जिन्होंने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया था। उन्होंने प्रश्न किया कि हम बाबर की आलोचना तो करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?
इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने माफी की मांग की है, जबकि सपा प्रमुख ने रामजीलाल का बचाव किया है।
“महाराणा सांगा”
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2025
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश… pic.twitter.com/AXBYgME6Ft
मौत को छूकर ज़िंदा लौटी महिला, ट्रेन गुजरी ऊपर से!
क्या ऋषभ पंत ने संजीव गोयनका के डर से कहा, बूढ़ा जान से मार देगा? वायरल वीडियो का सच
पाकिस्तान: खेत में महिला से बलात्कार करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, विरोध करने पर युवक को मारी गोली
लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2025: ऑनलाइन विज्ञापनों पर राहत!
डीके शिवकुमार के संविधान वाले बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा क्यों?
कन्हैया कुमार का बिहार में नई सड़कों और औद्योगीकरण का विरोध: क्या है मामला?
लखनऊ के मालिक सुन लो! हर जगह दादागिरी नहीं चलती, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं!
क्या आने वाला है प्रलय? सऊदी अरब में आसमान से गिरी सफ़ेद चीज़, दुनिया में हडकंप
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिया गन्ने का जूस, ऑनलाइन पेमेंट देकर दुकानदार को किया खुश
चैत्र नवरात्रि में दिल्ली में मीट दुकानें बंद: बीजेपी विधायक रविंदर नेगी का फरमान