सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे यूट्यूब पर 36 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. दर्शक लंबे समय से इस ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने निराशा व्यक्त की है.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सलमान खान और निर्माताओं पर गुस्सा निकाला है. लोगों के ट्वीट्स से सिकंदर के निर्माताओं की चिंता बढ़ सकती है. यह पहली बार है जब सलमान खान और निर्देशक एआर मुरुगादास एक साथ काम कर रहे हैं. मुरुगादास ने आमिर खान के साथ गजनी बनाई थी, जो बॉलीवुड में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म थी. इसलिए, लोगों को सिकंदर से और भी ज़्यादा उम्मीदें थीं.
एक यूज़र ने ट्वीट किया, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन मुझे लगता है कि सिकंदर का ट्रेलर एआर मुरुगादास के करियर की इंडियन 2 साबित होगी. कमल हासन और शंकर की फिल्म इंडियन 2 बड़े बजट और मल्टीस्टारर होने के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
एक अन्य यूज़र ने लिखा, सिकंदर का ट्रेलर और बेहतर हो सकता था. ये वैसा नहीं है जैसा मैंने उम्मीद की थी. लेकिन ट्रेलर का आखिरी हिस्सा प्योर सिनेमा है. ट्रेलर के आखिरी हिस्से में रश्मिका मंदाना, सलमान के सामने बैठकर लग जा गले से... गाना गाती दिखती हैं.
एक यूज़र ने तो निर्माताओं से अपना तीन मिनट 38 सेकेंड वापस मांगा. उन्होंने लिखा, मुझे मेरे वो 3 मिनट 38 सेकेंड वापस चाहिए जो सिकंदर का ट्रेलर देखकर मैंने बर्बाद कर दिया. सलमान खान बिल्कुल अच्छे नहीं दिख रहे. उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस, डायलॉग डिलिवरी और एक्सप्रेशन्स सब बेकार लग रहे हैं. अब सिर्फ कॉर्पोरेट बुकिंग ही इस फिल्म को बचा सकती है!
एक शख्स ने सिकंदर को डिज़ास्टर बता दिया. उन्होंने लिखा, सिकंदर का ट्रेलर कूड़ा है. ये इस बात का प्रमाण है कि फिल्म डिज़ास्टर है. इन यादों के लिए शुक्रिया सलमान खान.
एक अन्य यूज़र ने कहा, सच बताऊं तो सिकंदर का ट्रेलर देखने के बाद मुझे बहुत हंसी आई. इन डायलॉग्स को किसने लिखा है? मुझे इस ट्रेलर को देखकर कोई एक्साइटमेंट नहीं हुई. अगर सलमान खान फिल्म में नहीं होते तो मैं इसे थिएटर में देखने भी नहीं जाता.
एक यूज़र ने टिप्पणी की, सिकंदर का ट्रेलर किसी विज्ञापन जैसा लग रहा है. सलमान बहुत डल लग रहे हैं. उनके अंदर एनर्जी नहीं दिख रही. कोई एक्सप्रेशन्स नहीं दिख रहे. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने लाइफ के सबसे लो फेज़ में शूटिंग की हो.
सलमान के फैन्स को भी सिकंदर का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया. एक फैन ने लिखा, मैं सलमान खान से प्यार करता हूं, मगर फिर भी मुझे सिकंदर का ट्रेलर पसंद नहीं आया. भाई अपनी जगह से हिल ही नहीं रहे हैं. अब समय है कि सलमान खान को बहुत चुनकर स्क्रिप्ट चुनना चाहिए. आशा करता हूं कि ये फिल्म चल जाए.
हालांकि सिकंदर ट्रेलर को लोगों ने सिर्फ नेगेटिव रिस्पॉन्स ही नहीं दिए हैं. कुछ लोगों को ये ट्रेलर बहुत पसंद भी आया है. रश्मिका और सलमान को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए भी जनता उत्साहित है.
सिकंदर , 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है और इसकी एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो जाएगी.
Don t find me wrong for saying this, but I think #SikandarTrailer is going to be AR Murugadoss s Indian 2. 😶🌫️ pic.twitter.com/m3684dwNV0
— Ubais (@This_Is_Ubais) March 23, 2025
आपसे यह नहीं कह... परफॉर्मेंस में सोनू निगम पर छात्रों ने फेंके पत्थर-बोतलें, फिर भी दिखाया सौम्य रूप
कमरे में बंद कर पत्नी ने पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, चीखा - मम्मी बचाओ!
राजस्थान या कोलकाता: किसके खाते में आएगी पहली जीत? पराग और रहाणे पर दबाव!
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले क्यों? जानिए असली वजह!
कुणाल कामरा का कटाक्ष: सुपारी लेकर बोलने जैसा? - शिंदे
डीके शिवकुमार के संविधान वाले बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा क्यों?
इजराइल को बर्बाद करने की कसम! मुस्लिम संगठन ने दागी 3 मिसाइलें
यशवंत के लिए कैशकांड बना अपयश , इलाहाबाद हाई कोर्ट में बवाल!
मेरठ हत्याकांड: पति के कत्ल के बाद कसोल में नशे में धुत मुस्कान और साहिल की होली पार्टी का वीडियो वायरल