शिवाजी का तिलक पैर के अंगूठे से! अखिलेश ने किया रामजी लाल सुमन के बयान का समर्थन
News Image

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आ गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता सपा सांसद को निशाना बना रहे हैं।

इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इतिहास के पन्ने नहीं पलटने चाहिए। अखिलेश ने दावा किया कि शिवाजी का तिलक हाथ से नहीं, बल्कि बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था।

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, इतिहास के पन्ने सब पलट रहे हैं। बीजेपी के लोग औरंगजेब की बहस छेड़ना चाहते हैं। अगर रामजी लाल सुमन ने भी इतिहास का कोई पन्ना पलट दिया जिसमें इस तरह का भाव है। 200 साल पहले हमने तो इतिहास लिखा नहीं। इसलिए भाजपा से निवेदन है कि इतिहास के पन्ने न पलटे।

अखिलेश ने आगे कहा, अगर पन्ने पलटे जाएंगे तो शिवाजी का तिलक हाथ से नहीं बल्कि पैर से तिलक किया गया था। आप इतिहास के पन्ने पलटिएगा। कभी गैलीलियो ने कहा था कि धरती कैसे घूमती है, किसका चक्कर लगाती है। इस पर उसे मौत की सजा दे दी गई। 400 साल बाद उस चर्च ने इसके लिए माफी मांगी। छत्रपति शिवाजी महाराज का बाएं पैर के अंगूठे से तिलक हुआ, इसके लिए भाजपा अब माफी मांगेगी?

गौरतलब है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। उन्होंने यह भी कहा था कि मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है।

सुमन ने आरोप लगाया था कि बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा भारत लेकर आया था। उन्होंने विवादित रूप से कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो भाजपा के लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। सपा सांसद के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया था। उपसभापति हरिवंश ने नाराजगी जताई थी और रामजी लाल सुमन को बैठ जाने के लिए कहा था।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आशुतोष नहीं, कुलदीप ने दिलाई दिल्ली को जीत - कैफ के बयान से सनसनी!

Story 1

पहली बार ₹1 लाख करोड़ का बजट! साफ पानी के लिए ₹9000 करोड़, सीएम की बड़ी घोषणाएं

Story 1

अस्पताल बना कार्यालय: पैर टूटने के बावजूद भाजपा जिलाध्यक्ष ने वार्ड में ही ली बैठक

Story 1

बिस्तर के नीचे प्रेमी! पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल

Story 1

ऑस्कर विजेता फिल्म के को-डायरेक्टर पर हमला, इजराइली बलों द्वारा गिरफ्तारी

Story 1

भीड़ से नहीं डरता, अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करूंगा: कुणाल कामरा का पलटवार

Story 1

ई बेचारी को कुछ नहीं आता : राबड़ी देवी पर नीतीश का तीखा वार, बिहार विधान परिषद में हंगामा

Story 1

नोएडा और चंडीगढ़ में शराब के शौकीनों की चांदी! भारी छूट से ठेकों पर लंबी कतारें

Story 1

कर्नल पर हमले का मामला गरमाया: लेफ्टिनेंट जनरल वाधवा का कड़ा रुख, पुलिस पर कार्रवाई

Story 1

शर्मनाक! पाकिस्तान डे पर लड़खड़ाए राष्ट्रपति जरदारी, भाषण पढ़ने में भी हुई भारी दिक्कत