नोएडा और चंडीगढ़ में शराब के शौकीनों की चांदी! भारी छूट से ठेकों पर लंबी कतारें
News Image

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में शराब प्रेमियों के लिए बंपर ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के चलते नोएडा के कई शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। लोग इस मौके का फायदा उठाने के लिए कतारों में खड़े होकर शराब खरीद रहे हैं।

नोएडा में शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त का ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के चलते शराब की पेटियां धड़ल्ले से खरीदी जा रही हैं।

इस ऑफर के पीछे की वजह 31 मार्च, 2025 की रात 12 बजे की डेडलाइन है। आबकारी विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उससे पहले ही कुछ ठेकों पर यह खास ऑफर दिया जा रहा है, ताकि स्टॉक खत्म किया जा सके। 31 मार्च की रात 12 बजे तक ठेकों को सारा स्टॉक खत्म करना है, वरना बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी, जिसे बेचा नहीं जा सकेगा।

शहर में सस्ते में शराब खरीदने की होड़ मची हुई है। कई ठेकों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। नोएडा के सेक्टर-18 के एक ठेके पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी शराब के दामों में भारी कटौती की गई है। यहां ठेकों पर भारी छूट दी जा रही है और शराब की बोतलें आधे दाम पर मिल रही हैं। यह छूट 31 मार्च तक रहेगी।

छूट के चलते ठेकों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। दरअसल, 1 अप्रैल से चंडीगढ़ में नई आबकारी नीति लागू होगी। ऐसे में शराब के ठेकेदार इस साल के स्टॉक को क्लीयर कर रहे हैं और दाम आधे कर दिए गए हैं।

इंद्री, ब्लैक डॉग, ब्लैंडर प्राइड, टीचर्स, सोलन गोल्ड, 100 पाइपर सहित कई ब्रांड पर भारी छूट दी जा रही है। रेड लेबल 750 रुपये में बिक रही है। ऑल सीजन, रॉयल चैलेंजर, रॉयल स्टैग, सोलन ब्लैक, बकार्डी ब्लैक 300 रुपये में मिल रही है। सोलन नंबर वन, ओल्ड मॉन्क 250 रुपये प्रति बोतल बिक रही है। ऑफिसर च्वाइस 160 रुपये बोतल है।

मंहगे ब्रांड्स में भी भारी कटौती की गई है। ब्लैंडर प्राइड रिजर्व, एंट्रीक्विटी ब्लू, रॉक फोर्ड रिसर्व और अम्रुत की बोतल की कीमत 600 रुपये रखी गई है। सिगनेचर, वोडक फ्लेवर और सिरमन ऑफ 450 रुपये बोतल बिक रही है। इंद्री और गोदावन रिच की बोतल जो पहले 3 हजार से 3500 रुपये में मिलती थी, उसकी कीमत 2200 रुपये है। ब्लैक डॉग डिलिस्क और 100 पाइपर का दाम 1300 रुपये, ब्लैक डॉग (सीईएन), 100 पाइपर (8 ईयर) का दाम 1000 रुपये है।

चंडीगढ़ में पंजाब, हिमाचल और हरियाणा से सस्ती शराब मिलती है। यहां नई आबकारी नीति लागू होने जा रही है। 1 अप्रैल से नई लीकर पॉलिसी लागू होगी और ऐसे में शराब कारोबारी अपना बचा हुआ स्टॉक क्लीयर कर रहे हैं, जिसके चलते हर ब्रांड पर छूट दी जा रही है।

1 अप्रैल से शराब महंगी होती है या सस्ती, यह तो नई लीकर पॉलिसी में ही पता चल पाएगा। इस छूट के बाद अब शराब के ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

बीते शुक्रवार को ठेकों की ई-नीलामी हुई। चंडीगढ़ वाइन कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन का आरोप है कि 97 में 93 टेंडर लेने वाले एक ही ग्रुप के लोग हैं। चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, जो 1 अप्रैल से 31 मार्च तक लागू रहेगी और सरकार को 606 करोड़ की कमाई होगी।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराया, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी!

Story 1

25-28 मार्च: भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी!

Story 1

बिहार: क्या तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? कांग्रेस ने साफ़ की तस्वीर

Story 1

ऋषभ पंत की एक चूक, लखनऊ सुपर जायंट्स की हार!

Story 1

हार के बाद टीम मालिक ने हिसाब मांगा, ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में दिया जवाब!

Story 1

शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद का विवादित बयान: मैं अपने मियां के साथ जैसे चाहे खेलूं

Story 1

हरी टीशर्ट पर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी से जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

Story 1

मैक्सवेल का गोल्डन डक , DRS लेने से चूक; बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Story 1

कर्नाटक: विज्ञान प्रदर्शनी में आज़ाब-ए-क़ब्र का विवादित मॉडल, बुर्का बनाम जहन्नुम की कहानी!

Story 1

मुझे भीड़ का कोई डर नहीं, माफी नहीं मांगूंगा : कुणाल कामरा की चुनौती