महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाकर विवाद में फंसे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वे किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं।
कामरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मनोरंजन स्थल सिर्फ एक मंच होता है, जहां हर तरह के शो होते हैं। हैबिटेट (या कोई भी अन्य स्थल) उनकी कॉमेडी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, न ही इसका उन पर कोई नियंत्रण है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी राजनीतिक दल का भी उन पर कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी कॉमेडियन की बातों से नाराज़ होकर एक वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेतुका है, जितना कि टमाटरों से भरे ट्रक को पलटा देना क्योंकि आपको परोसी गई बटर चिकन पसंद नहीं आई।
कामरा ने जोर देकर कहा कि हमारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सिर्फ अमीरों और ताकतवरों की चापलूसी करने के लिए नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ताकतवर नेता का मज़ाक उड़ाया जाता है और यह किसी को पसंद नहीं आता, तो इससे उनका अधिकार खत्म नहीं हो जाता। कामरा का मानना है कि नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था की सर्कस जैसी हालत पर कटाक्ष करना कोई अपराध नहीं है।
उन्होंने कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए भी अपनी तत्परता दिखाई। कामरा ने कहा कि अगर उन पर कोई कानूनी कार्रवाई की जाती है, तो वे कानून और न्यायपालिका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों पर भी समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने एक मज़ाक से आहत होकर तोड़फोड़ को सही तरीका समझा? या उन बीएमसी के गैर-निर्वाचित सदस्यों पर, जो बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पर आकर हथौड़ों से उसे तोड़ गए?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद अगला शो वे एल्फिंस्टन ब्रिज पर करें, या फिर मुंबई की किसी और ऐसी इमारत पर, जिसे जल्दी गिराने की ज़रूरत है।
जो लोग उनका नंबर लीक कर रहे हैं या उन्हें बार-बार कॉल कर रहे हैं, उन्हें कामरा ने याद दिलाया कि उनके फोन पर अनजान नंबर से आने वाली कॉल सीधे वॉइस मेल पर चली जाती हैं, जहां उन्हें वही गाना सुनना पड़ेगा जिससे उन्हें सबसे ज़्यादा नफरत है।
कामरा ने मीडिया को भी याद दिलाया कि प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत की रैंकिंग 159 है।
अपने बयान के अंत में उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा बिल्कुल वही है जो अजीत पवार (पहले उप-मुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (दूसरे उप-मुख्यमंत्री) के बारे में कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस भीड़ का कोई डर नहीं है और वे अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इसका शांत होने का इंतज़ार नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना (शिंदे) के प्रमुख एकनाथ शिंदे को गद्दार तक कह दिया था। इसके बाद शिवसेना (शिंदे) के कुछ कार्यकर्ताओं ने हैबीटेट क्लब पर तोड़फोड़ कर दी थी, जहां कामरा ने अपना शो रिकॉर्ड किया था।
Comedian Kunal Kamra issued a statement after the backlash that erupted as a result of his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde. pic.twitter.com/LKfqDgHXEu
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा ने माफी से किया इनकार, बीजेपी विधायक बोले, कहाँ छुपेगा, बाहर तो आएना न...
बिस्तर के नीचे प्रेमी! पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल
ऋषभ पंत की एक चूक से लखनऊ की हार, वायरल हुआ वीडियो!
श्रेयस अय्यर का शतक चूका, साथी खिलाड़ी के लिए किया बलिदान!
पटना: सुरभि राज हत्याकांड में पति, पत्नी और वो का पेच, साजिश का पर्दाफाश!
विदेशी पर्यटकों को हिंदी पढ़ने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो
टीम इंडिया के कबड्डी कप्तान को बॉक्सर पत्नी ने पुलिस स्टेशन में पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल!
डीके शिवकुमार के संविधान वाले बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा क्यों?
ईद से पहले 32 लाख मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी का तोहफा!
43 करोड़ में अमेरिका की नागरिकता! ट्रंप का गोल्डन कार्ड हिट, एक दिन में बिके 1000