पटना: बिहार विधान परिषद में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। विपक्षी एमएलसी आरक्षण के मुद्दे वाली टीशर्ट पहनकर सदन पहुंचे थे।
राबड़ी देवी के नेतृत्व में सभी एमएलसी 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और विपक्ष के सवालों का जवाब देने लगे।
इसी दौरान नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर मुखातिब होते हुए कहा, अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चलो। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही है।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ये सब जो कर रहे हैं, इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि वे राबड़ी देवी से पूछ रहे हैं कि वे ये सब पहनकर क्यों आई हैं। उन्होंने इसे फालतू की चीज बताया।
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई है। इससे पहले भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर दोनों नेताओं में जमकर बहस हो चुकी है। तब नीतीश कुमार ने कहा था कि राबड़ी देवी को कुछ आता-जाता नहीं है। उन्होंने कहा था कि पति के जेल जाने के बाद राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
*VIDEO | Patna: Bihar CM Nitish Kumar and Legislative Council LoP Rabri Devi engage in heated exchange over the issue of reservation.#BiharNews #PatnaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8sNRpiuPxt
फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर में घुसकर 20 लोगों ने फेंका मल-मूत्र!
प्रियांश आर्य: IPL डेब्यू पर 23 गेंद खेलकर तूफान, फैंस हुए दीवाने!
दिल्ली बजट: बिजली, सड़क, पानी पर ज़ोर, यमुना सफाई के लिए 500 करोड़!
साड़ी और स्लीपर में ममता बनर्जी ने लंदन के हाइड पार्क में लगाई दौड़!
शराब प्रेमियों की मौज: एक बोतल के साथ दूसरी मुफ्त, पेटियां खरीदते दिखे लोग!
महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल? आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज, दिशा सालियान मामले में वकील का सनसनीखेज दावा
पागल युवक ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो वायरल
बिहार चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान - गठबंधन में ही होगा मुकाबला
मेरठ हत्याकांड: नशे में धुत्त मुस्कान और साहिल का बेफिक्र नाच, असली रंग आया सामने
बिहार विधान परिषद में फिर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी पर उठाए सवाल