इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आसानी से हरा दिया. केकेआर ने 174 रन बनाए, जिसे आरसीबी ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में केकेआर के लिए वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन इस पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया, और वह थी नारायण का हिट विकेट न होना, जो कि काफी चर्चा का विषय बना.
सुनील नारायण अपनी पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी अचानक बेल्स गिरने की आवाज आई. ऐसा प्रतीत हुआ कि उनका बैट स्टंप्स को छूने से बेल्स गिरीं.
इस घटना के बाद विराट कोहली ने इसे लेकर ध्यान आकर्षित किया. रिप्ले में देखा गया कि नारायण ने अपनी बैट से बेल्स को गिरा दिया था. वीडियो में विराट कोहली कहते हुए नजर आए, बेल्स कैसे गिरीं? इस पर आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने जवाब दिया, मुझे नहीं पता, मैं तो गेंद पर ध्यान दे रहा था.
इस घटना के बाद आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने अपील की, लेकिन इससे कोई कार्रवाई नहीं हुई.
रिप्ले से यह साफ हुआ कि सुनील नारायण ने अपनी बैट से बेल्स को गिरा दिया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. यदि नारायण को इस स्थिति में हिट विकेट के तहत आउट किया जाता, तो वह पवेलियन लौट सकते थे.
असल में, जब नारायण ने बैट से स्टंप्स को छुआ, तब से पहले गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया था, जिससे गेंद डेड हो गई थी. इसका मतलब है कि जैसे ही गेंद डेड हो गई, तब आउट होने पर भी खिलाड़ी आउट नहीं होता.
आईपीएल के खेल नियमों के अनुसार, यदि गेंद डेड हो जाती है, तो हिट विकेट के तहत बल्लेबाज को आउट नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि विराट कोहली, टिम डेविड और रजत पाटीदार ने अपील की, लेकिन कोई फैसला नहीं आया.
अगर गेंद वाइड नहीं होती और नारायण ने बैट से स्टंप्स को छुआ होता, तो उन्हें हिट विकेट के तहत आउट किया जाता. ऐसे में, नारायण को पवेलियन लौटना पड़ता.
*What just happened there? 👀#RCB fans, was that OUT or NOT? 🤔
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar 👉 KKR🆚RCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/FUK5q0hDGR
आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी से दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया!
चेन्नई की जीत के बाद बुरी खबर: स्टार विकेटकीपर ईशान किशन चोटिल, अगला मैच खेलना मुश्किल!
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025: कल होगा जारी, यहां करें सबसे पहले चेक!
कुणाल कामरा के विवादित तंज के पीछे किसका हाथ? कॉल डिटेल से खुलेगा राज!
अनहोनी को होनी कर दे वो हैं धोनी: DRS से पलटा मैच, फैंस रह गए दंग!
CSK vs RCB: महामुकाबले से पहले चेन्नई में आरसीबी का भव्य स्वागत!
नागपुर: हिंदुओं का घर जलाने वाला फहीम खान का घर भी ध्वस्त, फडणवीस ने चलवाया बुलडोजर
रिक्शा चालक का बेटा, मुंबई इंडियंस का सितारा: विग्नेश पुथुर को म्हाम्ब्रे का सलाम
बिजली मीटर पर जमजम लिखने से बिल कम? मौलाना ने बताया इसे अंधविश्वास
ऋषभ पंत के गोल्डन डक पर संजीव गोयनका के साथ मजेदार मीम्स वायरल