आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने लाइव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मैनेजर का नाम मानव शर्मा बताया जा रहा है।
मृतक का 6 मिनट 57 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में मानव भावुक होकर कहते हैं कि पुरुषों को भी संरक्षण मिलना चाहिए, वरना एक दिन कोई भी आदमी नहीं बचेगा, जिस पर इल्जाम लगाए जा सकें।
एयरफोर्स से रिटायर्ड मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव की शादी 30 जनवरी, 2024 को बरहन निवासी निकिता से हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई में रहने लगे, लेकिन कुछ ही दिनों में उनके बीच झगड़े शुरू हो गए।
मानव के परिवार का दावा है कि निकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। इसके बाद 23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी के साथ आगरा आया और उसे मायके छोड़कर लौटा। परिवार का आरोप है कि वहां ससुरालवालों ने भी उसे धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। अगले दिन, 24 फरवरी को सुबह 5 बजे, मानव ने अपने घर में फांसी लगा ली।
सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मानव ने अपनी मानसिक स्थिति और पत्नी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू। मर्दों के बारे में कोई बात क्यों नहीं करता? वे बहुत अकेले हैं। मेरी पत्नी मुझे धमकाती थी कि मेरे जाने से सब ठीक हो जाएगा। ये वीडियो अथॉरिटी और लॉ के लिए हैं। ये बताने के लिए कि उन्हें पुरुषों को प्रोटेक्ट करना चाहिए, क्योंकि अगर कोई पुरुष बचेगा नहीं तो आरोप किस पर लगाए जाएंगे।
मानव ने वीडियो में भावुक होते हुए आगे कहा कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऐसा करने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अंत में, वह बताते हैं कि उनकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर चल रहा है और आंसू पोंछते हुए कहते हैं, डोंट टच माई पेरेंट्स।
मानव के पिता ने बताया कि घटना के बाद उसे मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 26 फरवरी को परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन शिवरात्रि ड्यूटी का हवाला देकर मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
मानव की पत्नी निकिता ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, मैंने मानव के परिवार को बताया कि वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। वह शराब पीते थे और कई बार मुझे मारते थे। मैंने पहले भी उन्हें सुसाइड से बचाया था।
एक तरफ जहां मानव का परिवार न्याय की मांग कर रहा है, वहीं पत्नी के बयान ने मामले को और उलझा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखना होगा कि यह मामला कहां तक जाता है।
*Manav Sharma, a TCS manager, died by suicide. In a video before his death, he said, “I am fed up with my wife. Please someone should talk about men, they become very lonely.”
— Sann (@san_x_m) February 28, 2025
TCS has a huge workforce, like a small country. Let’s see how many speak up for men. 😣#JusticeIsDue pic.twitter.com/YxbwHhFz0r
IPL के दूसरे मैच में ही बवाल: क्या CSK कप्तान ने की बॉल टेंपरिंग?
कुणाल कामरा के जोक पर बवाल: शिवसैनिकों का हंगामा, स्टूडियो में तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज, कई हिरासत में
बिजली की रफ्तार! धोनी ने 0.12 सेकंड में किया स्टंप, सूर्यकुमार रह गए दंग
संविधान बदला जा सकता है - डीके शिवकुमार के बयान से कर्नाटक से दिल्ली तक सियासी भूचाल
बलात्कार और आक्रोश! जया बच्चन और स्वरा भड़कीं, कुणाल कामरा पर बवाल
हिमानी की मौत: सेक्स वीडियो बना कारण?, सचिन ने तीन घंटे लाश के साथ क्या किया!
यूपी बना अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन, सीएम योगी ने पेश किया 8 साल का रिपोर्ट कार्ड
नागपुर हिंसा: मास्टरमाइंड फहीम खान का घर ध्वस्त, नगर निगम का बुलडोजर चला
इंदौर में बुर्का पहनकर साली के फ्लैट में पूर्व कांस्टेबल ने की डेढ़ करोड़ की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोल्फ लेजेंड टाइगर वुड्स और डोनाल्ड ट्रंप की एक्स बहू के बीच पनपा प्यार, इवांका ने दी प्रतिक्रिया