दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने आंतरिक जांच रिपोर्ट, तस्वीरों और वीडियो को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस वर्मा के आवास पर आग लगने के बाद 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, जिनमें 500-500 के अधजले नोट थे। घटना के वीडियो में फायर डिपार्टमेंट का एक कर्मचारी जलते हुए नोटों की ओर इशारा करते हुए कहता है, Mahatma Gandhi is on fire, bhai! .
इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी.एस. संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायाधीश अनु शिवरामन शामिल हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने भी इस मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा का जवाब भी शामिल है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने घर के स्टोर रूम में कभी कोई नकदी नहीं रखी थी और वे इस बात का खंडन करते हैं कि कथित नकदी उनकी थी।
चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिस कमरे में आग लगी थी, वहां आग के काबू में आने के बाद भारतीय मुद्रा की चार से पांच अधजली गड्डियां पाई गईं। 25 पन्नों की जांच रिपोर्ट में होली की रात जस्टिस वर्मा के आवास पर लगी आग को बुझाने से जुड़े अभियान के वीडियो और फोटोग्राफ भी शामिल हैं।
जस्टिस उपाध्याय ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रथम दृष्टया बंगले में रहने वाले लोगों, घरेलू सहायकों, माली और सीपीडब्ल्यूडी कर्मियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कमरे में प्रवेश करने या पहुंचने की संभावना सामने नहीं आई है। उन्होंने मामले की गहन जांच की आवश्यकता जताई है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई न्यायिक कार्य न सौंपने के लिए कहा है।
जस्टिस वर्मा को 13 अक्टूबर 2014 को इलाहाबाद हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था। 11 अक्टूबर, 2021 को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने एक फरवरी, 2016 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।
Mahatma Gandhi is on fire, bhai : Classic comment by the fire department guy shooting the video of piles of burnt cash in house of Delhi HC Judge Yashwant Varma pic.twitter.com/tY5DJgR5uu
— HinduPost (@hindupost) March 23, 2025
रोलर कोस्टर में आई खराबी, हवा में उल्टे लटके रहे बच्चे!
मैच हारने पर कोच ने खींची महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी की चोटी, मचा बवाल!
कुणाल कामरा की किस टिप्पणी से भड़के शिव सैनिक? जानिए पूरा विवाद
राणा सांगा के अपमान पर कुमार विश्वास का प्रहार: सपा सांसद पर कलम से वार!
43 साल के धोनी की बिजली सी स्टंपिंग, सूर्यकुमार यादव भी रह गए दंग!
परीक्षा में शानदार अंक, टीचर ने कर दिया छात्रा को मृत घोषित!
जुगनू की औलादों ने सूरज पर उठाए सवाल, राणा सांगा विवाद में कुमार विश्वास के तीखे बोल
जुगनू की औलादों ने सूरज पर उठाए सवाल: महाराणा सांगा विवाद में कुमार विश्वास की एंट्री
LSG बनाम DC: 6 गेंदों में 25 रन! पूरन में दिखा किशन का अवतार, दिल्ली ने की बड़ी चूक
कर्नल से दुर्व्यवहार: DGP गौरव यादव बोले- आर्मी vs पुलिस मत बनाओ, मैं भी आर्मी बैकग्राउंड से हूं