समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा को गद्दार और देशद्रोही कहे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा और राजपूत समाज के लोगों ने इस टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बाबर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि बाबर ने राणा सांगा के निमंत्रण पर ही भारत पर आक्रमण किया था। उन्होंने यह भी कहा कि इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को बुलावा भेजा गया था।
इस विवाद में कवि कुमार विश्वास भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं ।
कुमार विश्वास ने महाराणा सांगा पर एक कविता भी लिखी है, जिसे उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। कविता में उन्होंने सांसद के बयान की आलोचना करते हुए महाराणा सांगा के शौर्य और बलिदान को याद किया है।
कविता में कुमार विश्वास ने लिखा है कि कुछ लोग महाराणा सांगा के घावों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन देश उनके बलिदान को जानता है और उनका ऋणी है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सांसद का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के नेता इतिहास के पन्ने पलट सकते हैं, तो रामजीलाल सुमन ने भी इतिहास के एक पन्ने का उल्लेख किया है।
“महाराणा सांगा”
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2025
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश… pic.twitter.com/AXBYgME6Ft
हलाला की भयावह सच्चाई: महिला का दर्द छलका, ससुर ने कई महीने यौन संबंध बनाए
क्या इस आदमी को 11 देशों का जल विभाग ढूंढ रहा है? ये वीडियो आपको भी कर देगा हैरान!
गाजा में फूटा गुस्सा: हमास और युद्ध के खिलाफ सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग
कभी नक्सली इलाका, आज बिहार टॉपर! प्रिया जायसवाल ने किया कमाल
रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया, वायरल हुए ये टॉप 10 मीम्स!
बिहार विधान परिषद में फिर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी पर उठाए सवाल
मिसाइल सिटी दिखाकर ईरान ने डराया अमेरिका, पर पाताल में ही दिखा दी कमजोरी!
क्या आने वाला है प्रलय? सऊदी अरब में आसमान से गिरी सफ़ेद चीज़, दुनिया में हडकंप
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिया गन्ने का जूस, ऑनलाइन पेमेंट देकर दुकानदार को किया खुश
लखनऊ से छपरा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन!