हमास के कब्जे वाले गाजा में मंगलवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। जहां पहले फिलिस्तीन समर्थक, इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन करते थे, वहीं आज हमास के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, उत्तरी गाजा के शहर बेत लाहिया में सैकड़ों फिलिस्तीनी हमास और युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पहली बार है कि गाजा में इस तरह का प्रदर्शन हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते हुए सुना जा सकता है, लोग युद्ध नहीं चाहते, लोग हमास नहीं चाहते और लोग अल जजीरा नहीं चाहते।
गाजा के एक्टिविस्ट हमजा अल-मसरी ने अपने टेलीग्राम चैनल पर वीडियो साझा किया और लिखा, बेत लाहिया शहर, जिसे कल कब्जे वाली सेना ने खाली कर दिया था, के लोग युद्ध को समाप्त करने की मांग करते हुए बाहर आ रहे हैं और कह रहे हैं, बस बहुत हो गया ।
अल-मसरी ने गाजा पट्टी के सभी प्रांतों के लोगों से अपील की है कि वे भी आगे आएं और हमास को एक एकजुट संदेश दें। उन्होंने कहा कि गाजा के लोग अपने लोगों के खून की धारा को रोकना चाहते हैं और अब बहुत हो गया।
अरबी विश्लेषकों ने टेलीग्राम पर शेयर किए गए वीडियो पर ध्यान देते हुए कहा कि गाजा में फतह समर्थक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके गाजा पट्टी के निवासियों को प्रदर्शन करने के लिए बुला रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को गाजा सीमा के पास इजरायली समुदायों पर हमास के हमलों में कम से कम 1,180 लोग मारे गए थे और 252 इजरायली और विदेशी बंधक बनाए गए थे। शेष 59 बंधकों में से 36 के मारे जाने की आशंका है।
गाजा में लगभग 17 महीनों से जारी जंग ने एक बार फिर भयानक रूप ले लिया है। जनवरी में हुए समझौते को तोड़ते हुए इजराइल ने गाजा में अपने कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है।
इसी बीच खबर है कि जॉर्डन गाजा युद्ध को रोकने के लिए हमास और उसकी सैन्य शाखा के 3 हजार सदस्यों को गाजा से निर्वासित करने की योजना का प्रस्ताव रख रहा है। इस योजना में हमास के निरस्त्रीकरण और फिलिस्तीनी प्राधिकरण को नियंत्रण सौंपने पर भी जोर दिया गया है।
Large protests against Hamas s fascism in Gaza today, with thousands demanding dignity, an end to the war & destruction, and calling on the terror group to get out. Listen to Palestinians in Gaza; cover these demonstrations; be their voice; amplify their cries. Down with Hamas! pic.twitter.com/c9iHyqvAO5
— Ahmed Fouad Alkhatib (@afalkhatib) March 25, 2025
गुजरात टाइटन्स पर भारी पेनल्टी: एक चूक से बिगड़ा खेल!
कृष्णा की गेंद से लगी चोट, फिर अय्यर ने की ऐसी धुनाई, गेंदबाज कभी नहीं भूलेगा
नागपुर में सोनू सूद की पत्नी व परिजन दुर्घटनाग्रस्त, कार के उड़े परखच्चे
ग्वालियर में आधी रात को घरों की घंटी बजा रही रहस्यमयी स्त्री , CCTV देख दहशत में आए लोग
अफ्रीकी आदिवासियों ने पहली बार पी कोल्ड ड्रिंक, ढक्कन खोलने में छूटे पसीने, फिर दांतों से किया कमाल!
चेन्नई सुपर किंग्स पर मंडराया खतरा: पाथिराना पूरे टूर्नामेंट से बाहर?
जस्टिस वर्मा केस: सर्वदलीय बैठक बेनतीजा, सहमति नहीं बन पाई
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना का मोदी पर आरोप! वीडियो वायरल
डीएसपी को लगी स्टोइनिस के छक्के से चोट, GT vs PBKS मैच में हुआ यह हादसा!
शुभमन गिल बने धोनी , गलत रिव्यू पर अंपायर भी हंसे!