समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई है।
सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहा, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी आलोचना की है। भाजपा ने 16वीं शताब्दी के राजपूत राजा को गद्दार कहने को राजपूत समुदाय का अपमान बताया है।
21 मार्च को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता, वह तो मुहम्मद साहब को मानता है। बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाए थे। मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम (भाजपा) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।
हालांकि, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने इस आपत्तिजनक बयान को रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि संसदीय मर्यादा के तहत नहीं आने वाली बातें राज्यसभा की कार्यवाही के रिकॉर्ड में शामिल नहीं की जाएंगी।
सपा सांसद के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व भाजपा सांसद संजीव बालियान ने इसे राजपूतों का अपमान बताते हुए इसकी निंदा की। बालियान ने सुमन के भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सपा से माफी मांगने की मांग की।
राजस्थान की पाली सीट से भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में सपा सांसद की मेवाड़ के शूरवीर के प्रति अमर्यादित टिप्पणी ने हमारे इतिहास को अपमानित किया है। लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे अपवित्र शब्द निंदनीय और अस्वीकार्य हैं।
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए। औरंगजेब देश का शत्रु था। हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं। देश के मुसलमान हमारे हैं।
राणा सांगा के वंशज और राजस्थान के नाथद्वारा से भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहने वाले बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने बाबर के खिलाफ युद्ध लड़ा था।
धिक्कार है -तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता “रामजी लाल सुमन” द्वारा संसद में “महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है।
— Dr. Sanjeev Balyan (@drsanjeevbalyan) March 22, 2025
सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए। pic.twitter.com/bX3ts71rsD
गेंदबाज नहीं, संस्कारों से जीता दिल: नीता अंबानी ने दिया हीरा , विग्नेश ने छुए पैर, देखें वीडियो
ऋषभ पंत के गोल्डन डक पर संजीव गोयनका के साथ मजेदार मीम्स वायरल
अनहोनी को होनी कर दे वो हैं धोनी: DRS से पलटा मैच, फैंस रह गए दंग!
लाठी नहीं मिली तो सांप से पीटा! होश उड़ा देने वाला वीडियो वायरल
जिस महिला की आवाज़ पर लाखों बलोच घरों से निकलते हैं, उसे देशद्रोह के आरोप से डरा रही पाकिस्तानी सेना
राम-राम! ये पत्नी है या पनौती! पति को बंद कमरे में पीटा, युवक चिल्लाया मम्मी बचाओ
क्या कुणाल कामरा को कंगना रनौत जैसा अनुभव होगा?
एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी: कुणाल कामरा के खिलाफ FIR, हैबिटैट क्लब में तोड़फोड़, पुलिस एक्शन
रोलर कोस्टर में आई खराबी, हवा में उल्टे लटके रहे बच्चे!
गाजियाबाद: हिजाबी महिलाओं समेत इसराइल ने घर में घुसकर परिवार को पीटा!