भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दिशा सालियान की मौत के मामले में उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राणे का कहना है कि दिशा सालियान की मौत के बाद उन्हें उद्धव ठाकरे ने फोन किया था और आदित्य ठाकरे का नाम इस मामले में ना लेने को कहा था।
राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उद्धव ठाकरे के PA मिलिंद नार्वेकर ने भी उन्हें दो बार फोन किया था। नार्वेकर के फोन से उद्धव ठाकरे ने दिशा सालियान के बारे में बात की।
ठाकरे ने उनसे अनुरोध किया था कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे का नाम दिशा सालियान मर्डर केस में न घसीटा जाए। उन्होंने कहा, मुझे कहा कि आपके भी बच्चे हैं, मुझे भी बच्चे हैं। आपके बेटे लगातार आदित्य का नाम ले रहे हैं वो ना लिया करें।
राणे ने इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कर आदित्य ठाकरे को गिरफ्तारी करने की मांग की है। ANI के एक ट्वीट के अनुसार, राणे ने कहा, दिशा सालियान के पिता को हाईकोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। उनके पिता को लगा कि उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए वे हाईकोर्ट गए।
राणे ने दावा किया कि दिशा सालियान की घटना के बाद उन्हें नार्वेकर का फोन आया और उसने कहा कि साहेब उनसे बात करना चाहते हैं। दूसरा कॉल कोविड काल में आया था।
राणे ने यह भी आरोप लगाया कि दिशा सालियान के परिवार पर दबाव बनाया गया था और पोस्टमार्टम के समय डॉक्टर को भी बदला गया था। उन्होंने कहा कि दिशा सालियान मामले को लेकर पुलिस के पास उस समय सारे सबूत थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि हमें गिरफ्तार करने पहुंच गए।
दिशा सालियान, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से उनकी मौत हुई थी।
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने शिवसेना UBT विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है। उनकी याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की तारीख 2 अप्रैल तय की गई है। सतीश सालियान ने केस की CBI से नए सिरे से जांच कराने की मांग की है और आदित्य ठाकरे पर FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है।
आदित्य ठाकरे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बदनाम करने की कोशिश बताया है। ठाकरे का कहना है कि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
#WATCH | Mumbai | On Disha Salian death case, BJP MP Narayan Rane says, Disha Salian s father had to go to the High Court because he has not received justice until now. Her father felt he would not receive justice from the police, so he went to the High Court. Uddhav Thackeray s… pic.twitter.com/i0rbVuAIc8
— ANI (@ANI) March 22, 2025
ईशान किशन का तूफानी शतक! 9 सालों का इंतज़ार हुआ खत्म
मुस्कान किसके साथ दवा खरीदने गई? मेडिकल स्टोर मालिक का चौंकाने वाला खुलासा!
बिहार में मछुआरों के जाल में फंसी विशालकाय मछली, देखने के लिए उमड़ी भीड़
न्याय की गुहार: आगरा में युवती का सड़क पर हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप!
सौरभ राजपूत हत्याकांड: मौत से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया!
शिवाजी का तिलक पैर के अंगूठे से! अखिलेश ने किया रामजी लाल सुमन के बयान का समर्थन
नरेन के बल्ले से गिरी बेल्स, अपील भी हुई पर नियम बना बाधा!
जस्टिस वर्मा के आवास पर कैश: संजय सिंह ने उठाए गंभीर सवाल, कहा - न्यायपालिका की विश्वसनीयता जली है
IPL 2025: चेन्नई ने टॉस जीता, मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी!
सिकंदर का ट्रेलर: सलमान खान और एआर मुरुगादॉस की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस, बताया ब्लॉकबस्टर !