दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर मिले कैश को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए न्याय व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली हाईकोर्ट जज यशवंत वर्मा के घर में नोटों की बोरियां नहीं, भारतीय न्यायपालिका की विश्वसनीयता जली है. उन्होंने इस मामले को जनता के न्याय व्यवस्था पर भरोसे का मसला बताया है.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि चर्चा तो ये भी है कि इन नोटों के बंडल का बड़ा हिस्सा एक रिटायर हो चुके साहेब का है. उन्होंने पूछा कि क्या न्यायपालिका इस मामले में सख्त कार्यवाही करके अपने ऊपर लगे दाग को मिटाने की कोशिश करेगी?
जस्टिस वर्मा से जुड़े इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक रिपोर्ट सौंपी है. यह रिपोर्ट कैश मामले में जुटाए गए साक्ष्यों और जानकारी पर आधारित है. सुप्रीम कोर्ट का कॉलेजियम इस रिपोर्ट की जांच करेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होने की संभावना है.
यह मामला 14 मार्च, 2025 को सामने आया था, जब होली की रात जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास में आग लगी थी. आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को एक कमरे में कथित तौर पर भारी मात्रा में अधजले कैश मिले थे. हालांकि, फायर डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कैश मिलने का कोई जिक्र नहीं किया गया था.
दिल्ली हाई कोर्ट जज यशवंत वर्मा के घर ये नोटों बोरिया नही भारतीय न्यायपालिका की विश्वसनीयता जल रही है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 23, 2025
चर्चा तो ये भी की इन नोटों के बंडल का बड़ा हिस्सा एक रिटायर हो चुके साहेब का है।
क्या न्यायपालिका इस मामले में सख़्त कार्यवाही करके अपने ऊपर लगे दाग को मिटाने की कोशिश करेगी? pic.twitter.com/E4i4ztylzq
वापस जाओ! मेलबर्न कंसर्ट में देरी से पहुंची नेहा कक्कड़, फैंस भड़के, स्टेज पर ही रो पड़ीं
विराट कोहली के भगवान माने जाने वाले प्रशंसक के लिए मां ने लगाई गुहार, माफ़ी की अपील
ऋषभ पंत की मस्ती! कुलदीप यादव को रन आउट करने की कोशिश, मैच में लगे हंसी के ठहाके
मेरठ हत्याकांड: नशे में धुत्त मुस्कान और साहिल का बेफिक्र नाच, असली रंग आया सामने
न्यूजीलैंड में भूकंप: 6.5 की तीव्रता से कांपी धरती!
माफी नहीं मांगूंगा, नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं : कुणाल कामरा का पलटवार
6.6 करोड़ के हीरे के झुमके निगल गया चोर, पुलिस ने पेट से निकाला!
IPL 2025: पंत की चूक, LSG की हार, क्या गोयनका ने लगाई डांट?
धोनी बनने के चक्कर में फेल हुए पंत? पूर्व CSK खिलाड़ी ने बताई दिल्ली की जीत, लखनऊ की हार की असली वजह
ऋषभ पंत की चूक ने डुबोई लखनऊ की नैया, आखिरी ओवर में हुई भारी भूल!