कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला हुआ। आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डिकॉक पहले ही ओवर में आउट हो गए।
मैच के दौरान, केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के साथ एक दिलचस्प घटना हुई। वे स्टंप से टकरा गए, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया।
यह घटना केकेआर की पारी के आठवें ओवर में हुई, जब आरसीबी के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने वाइड गेंद फेंकी।
सलाम ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप के बाहर एक वाइड गेंद डाली। नरेन ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी।
अंपायर ने इसे वाइड करार दिया, लेकिन इसी बीच नरेन का पैर स्टंप से टकरा गया, जिससे एक बेल गिर गई।
टिम डेविड और कप्तान रजत पाटीदार ने अपील भी की।
आमतौर पर ऐसी स्थिति में बल्लेबाज हिट-विकेट आउट हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसका कारण क्रिकेट के नियमों में छिपा है।
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियम 35.1.1 के अनुसार, यदि बल्लेबाज गेंद के खेल में रहने के दौरान स्टंप गिरा देता है, तो उसे हिट-विकेट करार दिया जाता है।
लेकिन चूंकि अंपायर ने गेंद को पहले ही वाइड घोषित कर दिया था, इसका मतलब था कि वह गेंद खेल में नहीं थी। इसी वजह से हिट-विकेट का नियम लागू नहीं हुआ और नरेन आउट होने से बच गए।
हालांकि, नरेन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। 10वें ओवर में रसिख सलाम ने ही उन्हें 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इससे पहले उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी की थी।
केकेआर ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।
*What just happened there? 👀#RCB fans, was that OUT or NOT? 🤔
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar 👉 KKR🆚RCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/FUK5q0hDGR
फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर में घुसकर 20 लोगों ने फेंका मल-मूत्र!
ऋषभ पंत से नाराजगी के बाद गोयनका पहुंचे टीम से मिलने, कही ये बात!
आशुतोष नहीं, अक्षर ने निगम को दिया जीत का श्रेय, कहा- मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा!
एलियन आ गए! ब्रिटेन में दिखा रहस्यमय सर्पिल, एलियन या कुछ और?
देखना कोई पीछे न रह जाए... लंदन के हाइड पार्क में साड़ी-चप्पल में ममता बनर्जी ने की जॉगिंग
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले क्यों? जानिए असली वजह!
बीजेपी विधायक ने एसीपी का गला पकड़ा! योगी से एक्शन का इंतजार
सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव नहीं, केंद्रीय मंत्री ने किया स्पष्ट
लखनऊ के मालिक सुन लो! हर जगह दादागिरी नहीं, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं!
आगरा में BJP के पूर्व मंत्री और विधायक की सरेआम हाथापाई!