दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को सांसें रोक देने वाले मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया.
आशुतोष शर्मा की अंतिम समय में खेली गई धुआंधार पारी ने दिल्ली को जीत दिलाई, लेकिन अक्षर पटेल ने इसका श्रेय विप्रज निगम को दिया. निगम ने 15 गेंदों में 39 रनों की आक्रामक पारी खेली और आशुतोष के साथ मिलकर टीम को जीत की राह दिखाई.
अक्षर पटेल ने कहा, इस तरह के दबाव की स्थिति में पहले मैच में बल्लेबाजी करने का श्रेय विप्रज निगम को जाता है, और उम्मीद है कि वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
मैच के दौरान अक्षर के कुछ फैसलों पर सवाल उठे, लेकिन उन्होंने कहा, इसे आदत बना लो, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा. मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा. अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा.
उन्होंने आगे कहा, आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है. पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा. पर अब क्रिकेट बदल रहा है. इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है.
विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में अक्षर के एक फैसले ने सबको हैरान कर दिया था, जब उन्होंने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह 13वें ओवर में निकोलस पूरन के खिलाफ ट्रिस्टन स्टब्स को उतारा. पूरन ने लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़कर 28 रन बटोरे.
अक्षर ने कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पहले छह ओवर खेले, मुझे लगा कि हमने बहुत ज़्यादा रन दे दिए. हमने एक कैच भी छोड़ा. लेकिन हमने उन्हें आखिरी सात ओवरों में अच्छी तरह से रोका. इसलिए हमारे पास गति थी.
लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. नकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली को वापसी दिलाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही, लेकिन आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने विप्रज निगम के साथ सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी की.
*A win for the ages 💙❤️ pic.twitter.com/DmeAgPoGES
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
कुणाल कामरा ने सीएम शिंदे को कहा गद्दार , वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
चैत्र नवरात्रि में दिल्ली में मीट दुकानें बंद: बीजेपी विधायक रविंदर नेगी का फरमान
राणा सांगा पर टिप्पणी: राजा भैया ने सपा सांसद को बताया मिथ्याचारी
नोएडा और चंडीगढ़ में शराब के शौकीनों की चांदी! भारी छूट से ठेकों पर लंबी कतारें
टीम इंडिया के कबड्डी कप्तान को बॉक्सर पत्नी ने पुलिस स्टेशन में पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल!
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर पर बार एसोसिएशन का हंगामा: तो सिस्टम ही खत्म हो जाएगा!
ईद से पहले 32 लाख मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी का तोहफा!
मेरठ हत्याकांड: पति के कत्ल के बाद कसोल में नशे में धुत मुस्कान और साहिल की होली पार्टी का वीडियो वायरल
शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद का विवादित बयान: मैं अपने मियां के साथ जैसे चाहे खेलूं
क्या लखनऊ की हार के बाद ऋषभ पंत को डांट पड़ी? वायरल दावे का सच!