दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया है। इस फैसले का इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है।
बार एसोसिएशन का कहना है कि जस्टिस वर्मा के आने से इलाहाबाद हाई कोर्ट की छवि खराब होगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई किसी जज के खिलाफ नहीं, बल्कि सिस्टम के खिलाफ है।
तिवारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कड़ी मेहनत करने वाले ईमानदार जजों की छवि खतरे में पड़ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इलाहाबाद हाई कोर्ट को डंपिंग ग्राउंड समझा जाता है?
तिवारी ने कहा कि जिस जज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों, उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया जाएगा तो सिस्टम खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट को यहां की खामियां दूर करनी चाहिए।
तिवारी ने आगे कहा कि ऐसे में अगर आप और भ्रष्ट लोगों को डालेंगे तो सिस्टम ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट को माननीय जज जगमोहन लाल सिन्हा जैसे लोगों से पहचाना जाता है, जिन्होंने एक सिटिंग प्रधानमंत्री के खिलाफ फैसला सुनाया था।
अनिल तिवारी का मानना है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोप बेशक अभी साबित नहीं हुए हैं, लेकिन ऐसे मामले में नाम सामने आने के बाद ही उनको पद से हटा देना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि जज को हटाने की एक प्रक्रिया होती है, लेकिन उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट में क्यों किया गया?
गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर में आग लग गई थी। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस को बड़ी संख्या में कैश बरामद हुआ था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम की बैठक बुलाई और फिर जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया।
#WATCH | Delhi High Court judge Justice Yashwant Varma row | Anil Tiwari, President of Allahabad High Court Bar Association says, The main thing is that, our fight is not against any judge but against system. There are hard-working judges here, now their image is in danger.… pic.twitter.com/eqqFhrrvic
— ANI (@ANI) March 25, 2025
IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने पलटा मैच, मेंटर शिखर धवन ने किया फोन!
मुस्कान और साहिल का रोमांटिक वीडियो वायरल: सौरभ की हत्या के बाद मनाया हनीमून!
विदेशी पर्यटकों को हिंदी पढ़ने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो
सफेद साड़ी, काला कोट और चप्पल: लंदन की सड़कों पर ममता बनर्जी का सादगी भरा अंदाज
अब तो आकर रहेगी तबाही! इंग्लैंड के बीच पर मिला जलपरी जैसा रहस्यमय जीव, तस्वीरें देख दंग दुनिया
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार, शिवसेना बोली – “अपने स्टाइल में देंगे जवाब, अपमान सहन नहीं करेंगे”
महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल? आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज, दिशा सालियान मामले में वकील का सनसनीखेज दावा
बीजेपी विधायक ने एसीपी का गला पकड़ा! योगी से एक्शन का इंतजार
जहरीला मैनेजर हमेशा वैसा ही रहेगा? ऋषभ पंत से संजीव गोयनका की तीखी बहस!
ई बेचारी को कुछ नहीं आता : राबड़ी देवी पर नीतीश का तीखा वार, बिहार विधान परिषद में हंगामा