गाजियाबाद के लोनी में राम कथा से पहले कलश यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है।
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें विधायक और उनके समर्थक पुलिस अधिकारी के साथ बहस और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक गुर्जर का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी का गला नहीं पकड़ा, बल्कि उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा था।
अपनी ही सरकार और आला अफसरों पर सवाल उठाने वाले विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, लेकिन वो झुकने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो हमेशा गलत बात के खिलाफ लड़ते रहे हैं। उन्होंने संगठन को ईमानदारी से जवाब दिया है और बताया है कि पुलिस किस तरह आम लोगों की धार्मिक भावनाओं का अनादर करने की कोशिश कर रही है।
नीलम फैक्ट्री रोड पर स्थित कंबाइंड हॉस्पिटल के पास गुरुवार को राम कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई थी। पुलिस ने बिना अनुमति यात्रा निकालने की बात कहकर इसे रोकने का प्रयास किया था। विधायक गुर्जर सिर पर रामचरित्र मानस लेकर चल रहे थे और उनका कहना था कि उन्होंने परमिशन ली हुई है। इसी बात को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई थी, जिसमें विधायक के कपड़े फट गए थे। इसके बाद ही विधायक ने पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप लगाए थे और प्रदेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की थी।
पुलिस इस मामले में कई वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोनी विधायक गुर्जर का मंच से समर्थन किया था और दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, जिससे पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है।
*उत्तर प्रदेश में बीजेपी वाले ही पुलिस का इक़बाल ख़त्म करने पर तुले हैं। लोनी (गाजियाबाद) के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का कारनामा देखिए। उनके नेतृत्व में एसीपी कुंवर अजय कुमार सिंह का गला गला घोंटने का प्रयास किया गया। विधायक के साथ उनके समर्थक और उनका बेटा भी शामिल थे।… pic.twitter.com/8vawKmK3km
— Yashwant Singh (@yashbhadas) March 23, 2025
कुणाल कामरा ने माफी से किया इनकार, बीजेपी विधायक बोले, कहाँ छुपेगा, बाहर तो आएना न...
अरे बैठो अपनी कुर्सी पर, पार्टी तोहरे हसबैंड का! - विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में तीखी नोक-झोंक
प्रियांश आर्य: IPL डेब्यू पर 23 गेंद खेलकर तूफान, फैंस हुए दीवाने!
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर पर बार एसोसिएशन का हंगामा: तो सिस्टम ही खत्म हो जाएगा!
बिस्तर के नीचे प्रेमी! पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल
डॉली चायवाले को टक्कर! अतरंगी ड्रिंक बनाने वाले का वायरल वीडियो देख लोग हैरान
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
ग्वालियर में रहस्यमयी स्त्री का खौफ: आधी रात बजाती है घरों की घंटी, पुलिस भी हैरान!
क्या 10 दिन मीट न खाने से पहाड़ टूट पड़ेगा? नवरात्रि में मांस बैन पर गरमाई दिल्ली की सियासत!
पागल युवक ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो वायरल