जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक, मेहराज मलिक का एक बयान राजनीतिक तूफान खड़ा कर रहा है. उन्होंने हिंदुओं पर शराब की लत लगाने और त्योहारों पर भी इसका सेवन करने का आरोप लगाया है.
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
हालांकि, बढ़ते विवाद को देखते हुए मेहराज मलिक ने सफाई दी है. उनका कहना है, हर कोई शराब पीता है, कुछ छिपकर और कुछ खुलेआम. शादियों में तो खुलकर पी जाती है. यह पहली बार नहीं है जब मैंने ऐसा कहा है. सच्चाई यह है कि सभी पीते हैं, लेकिन इसे सामान्य बनाने वाले एक विशेष वर्ग से आते हैं. यदि मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी मांगता हूं. मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने AAP विधायक के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज मलिक पर हमला करते हुए कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस व्यक्ति (मेहराज मलिक) की मानसिकता संकीर्ण और सोच बेहद गिरी हुई है. उन्हें यह समझना चाहिए कि यह रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है. पहले अपने धर्म के सिद्धांतों का पालन करें, फिर दूसरों पर उंगली उठाएं.
बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी मेहराज मलिक के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में शांति भंग करने और शत्रुता फैलाने का काम करती हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि पार्टी को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AAP इस विवाद को अधिक तूल नहीं देना चाहती और इसी कारण अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस विवाद के चलते राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और दोनों दलों के समर्थकों के बीच भी तीखी बहस छिड़ गई है. देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाया जाता है और आम आदमी पार्टी इस विवाद से कैसे निपटती है.
नीतू कुमारी
*Jammu: AAP MLA Mehraj Malik on his statement alleging that Hindus are addicted to alcohol and consume it even during festivals says, Everyone drinks, some do it in secrecy, and some do it openly. It’s not as if it just slipped out of my mouth for the first time or came out in a… pic.twitter.com/8TrnmMhiIc
— IANS (@ians_india) March 20, 2025
जब मैं बैटिंग के लिए जाऊं तो चीयर करना : हार्दिक पांड्या की फैंस से भावुक अपील
बाहर कीजिए इनको! नीतीश कुमार का रौद्र रूप, देख कांप जाएगी जनता
सात दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा: मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान
हाथरस: प्रोफेसर के मोबाइल में 65 प्राइवेट वीडियो, खास सॉफ्टवेयर से रिकॉर्डिंग कर करता था ब्लैकमेल!
BSNL का धमाका! अब 1499 रुपये में पूरे साल चलाएं सिम
मोटापे से छुटकारा! भारत में लॉन्च हुई दवा, घटेगा 21 KG तक वजन
तलाक पर मुहर: चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंचे चहल-धनश्री!
ज़ेलेंस्की की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में अप्रत्याशित मोड़: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का आया फोन!
औरंगजेब जिंदाबाद के नारे लगाते मुस्लिमों की भीड़ ने घेरा थाना, नागपुर पुलिस ने की कार्रवाई
आईपीएल 2025 में बड़ा बदलाव! गेंदबाजों को मिलेगी स्विंग, बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला