मेरठ: एक सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों को सोमवार को मेरठ के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को कोर्ट में वकीलों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
सुनवाई के बाद जब पुलिस आरोपियों को वापस ले जा रही थी, तभी नाराज वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी और उन पर हमला बोल दिया। वकीलों ने विशेषकर साहिल को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। उसकी शर्ट फट गई और उसे धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अभिषेक तिवारी ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला और आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालकर पुलिस जीप में ले गए। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को तुरंत कोर्ट परिसर से बाहर निकाला और कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया।
इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया था, जिसमें पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है, जिनकी शादी मुस्कान से 2016 में हुई थी।
इस मामले में मुस्कान की मां ने कहा कि उनका दामाद सौरभ बहुत अच्छा इंसान था। उन्होंने अपनी बेटी को हत्यारी बताते हुए कहा कि उसका अपराध अक्षम्य है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को नशे की लत लगा दी थी।
*Sahil Shukla Boyfriend of Muskan Rastogi, who killed her husband in Meerut beaten up by lawyers in court premises.#meerutcrime #Meerut #MuskanRastogi pic.twitter.com/tK1HFp0JcA
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) March 19, 2025
क्या फाफ डू प्लेसी बनेंगे अंडर-19 टीम के कप्तान? जानिए सच्चाई
जब घरों पर चील-कौए मंडराएंगे... संसद में त्रिवेदी की हुंकार
बांग्लादेश सरकार पर संकट: तुलसी गब्बार्ड की निंदा पर अमेरिका का कड़ा रुख
आईपीएल 2025: गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले! 5 साल बाद लार लगाने का नियम फिर लागू
नीतीश कैबिनेट की मुहर: बिहार में विकास के 36 प्रस्ताव स्वीकृत
मेरठ कोर्ट में वकीलों का आक्रोश: सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल की धुनाई
किसान नेता पंढेर और डल्लेवाल हिरासत में, शंभू बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई शुरू!
शराब पर AAP विधायक का विवादित बयान, BJP ने घेरा!
किसान आंदोलन: पंजाब सरकार पर केंद्र से मिलीभगत का आरोप, आज देशव्यापी धरना
तेल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, बाल्टी-बोतल लेकर रिफाइंड लूटने दौड़े लोग!