मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने टीम के पहले मैच के लिए कप्तानी कौन करेगा, इसका खुलासा किया।
दरअसल, पिछले आईपीएल सीजन में स्लो ओवररेट के चलते हार्दिक पांड्या पर इस सीजन के पहले मैच में बैन लगाया गया है। मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। यह जानकारी खुद हार्दिक पांड्या ने दी।
हार्दिक पांड्या ने कहा, सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की है। वह इस सीजन के पहले मैच में हमारी टीम की कप्तानी करेंगे। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे तीन कप्तान हैं। वे हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं।
मुंबई की कप्तानी पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा, मुंबई इंडियंस की विरासत बहुत अच्छी है। उम्मीदें बहुत अधिक हैं और उन्हें पूरा करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मैंने कप्तानी की चुनौती का आनंद लिया है और टाटा आईपीएल 2025 में भी इसी तरह की चुनौती का इंतजार कर रहा हूं।
गेंदबाजी को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा, ट्रेंट बोल्ट को हासिल करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। दीपक चाहर भी। हम एक अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप चाहते थे ताकि जब दबाव आए तो हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हों जो पहले भी दबाव महसूस कर चुके हों।
अपने बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए कप्तान ने कहा, मैंने अपने क्रिकेट में कभी इतना ध्यान नहीं दिया। मुझे परिस्थिति के अनुसार खेलना पसंद है। मेरे खेल से एक खास बल्लेबाजी क्रम गायब हो गया है। अगर मेरी टीम को मेरी 4 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है!
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी थी। जिसके बाद मुंबई टीम के साथ ही साथ हार्दिक पांड्या को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 2024 के आईपीएल सीजन में मुंबई का प्रदर्शन भी काफी खराब था।
Hardik Pandya said, I m lucky that I have 3 captains playing with me. Rohit, Surya and Bumrah. They always place an arm around my shoulder . pic.twitter.com/RJFHMgsHmc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2025
समुद्र में वापसी: सुनीता विलियम्स और उनके दल का डॉल्फिनों ने किया स्वागत
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी: समुद्र में कैप्सूल उतरते ही डॉल्फिनों ने किया स्वागत!
मेरठ हत्याकांड: पति की हत्यारी मुस्कान पर वकीलों का हमला, माता-पिता ने भी तोड़ा नाता
बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित: गाजियाबाद में पिता ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर की हत्या
सुनीता विलियम्स को क्या हुआ? अंतरिक्ष से लौटते ही स्ट्रेचर पर क्यों?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी के बाद अब क्या? घर कब जाएंगे?
सिकंदर: क्या पहले दिन तोड़ पाएगी टाइगर 3 का रिकॉर्ड?
किसान आंदोलन 2.0: बैठक के बाद हिरासत, सरवन सिंह पंढेर समेत कई नेता उठाए गए!
दाढ़ी क्यों नहीं बनाई? बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मजेदार इबारत
छात्राओं का शोषण! प्रोफेसर के 59 अश्लील वीडियो से खुला राज